Ferozepur News

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुई जिला एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुई जिला एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुई जिला एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 
उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि आज विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में जिला एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई।  कार्यक्रम की शुरुआत जिला राइफल एसोसिएशन संघ के सदस्यों के लिए मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत करके की गई।  इस अवसर पर श्री भूपिंदर सोढ़ी (कोषाध्यक्ष), श्री परविंदर सोढ़ी (सचिव), श्री जगजीत सिंह गिल (संयुक्त सचिव), श्री गुरजेपाल सिंह गिल (कार्यकारी), श्री गुरप्रीत ढिल्लों (कार्यकारी), श्री साहिल गुरेजा (कार्यकारी), श्री योगेशपाल बावा (कार्यकारी) उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भिन्न भिन्न वर्गों में अपनी कला के रंग दिखाए।
डा रुद्रा ने बताया कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल जिले का प्रथम स्कूल है, जिसने शूटिंग खेल प्रतिभा के लिए मंच प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम इस प्रकार है – यूथ (पुरुष ) में आशिर सागर भास्कर ने स्वर्ण, सहजप्रीत सिंह ने रजत एवम गुरशरण सिंह ने कांस्य पदक जीता।  जूनियर वर्ग में आशिर सागर भास्कर ने स्वर्ण,गुरशरण सिंह ने रजत एवम नवदीप सिंह ने कांस्य पदक जीता। सीनियर वर्ग में आशिर सागर भास्कर ने स्वर्ण,गुरशरण सिंह ने रजत एवम करमप्रीत सिंह ने रजत पदक हासिल किया। सब यूथ (पुरुष) वर्ग में वंशदीप सिंह ने स्वर्ण, नवरोस सिंह ने रजत एवम युवराज सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। यूथ (महिला ) में रिशिका ने स्वर्ण पदक एवम नमितप्रीत कौर ने रजत पदक हासिल किया। सब यूथ (महिला )वर्ग में रमनप्रीत ने स्वर्ण पदक एवम अनमीत कौर ने रजत पदक हासिल किया।  जूनियर (महिला ) में नमितप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक हासिल किया। यह सभी विजेता मोहाली में होने वाली राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में फिरोजपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए जायेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button