Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु डे बोर्डिंग में पढ़ाई के साथ साथ सह शैक्षिक गतिविधियों व खेलों को किया शामिल
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु डे बोर्डिंग में पढ़ाई के साथ साथ सह शैक्षिक गतिविधियों व खेलों को किया शामिल।
उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को समर्पित विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल विद्यार्थियों के लिए डे बोर्डिंग कार्यक्रम में पढ़ाई के साथ साथ सह शैक्षिक गतिविधियों व खेलों को शामिल करने जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शैक्षिक, सह सहायक गतिविधियों एवं खेलों में उनकी प्रतिभा को निखारा जायेगा।
डा रुद्रा ने बताया कि इस प्रोग्राम में विद्यार्थी अपनी रूचि, योग्यता व इच्छा अनुसार स्कूल समय पश्चात, दो घंटो के लिए शैक्षिक, सह सहायक गतिविधियों जैसे कि आर्ट एंड क्राफ्ट, फोनिक्स व वैदिक मैथ्स, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, वोकल म्यूजिक, गिटार,नृत्य ,हस्तलेखन कला, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं विभिन्न खेल जैसे कि क्रिकेट,मार्शल आर्ट्स, स्केटिंग, बास्केटबॉल, शूटिंग, टेबल टेनिस, फेंसिंग, किकबॉक्सिंग व शतरंज के निपुण कोचों द्वारा स्कूल प्रांगण में प्रशिक्षण ले पाएंगे।
यह विद्यार्थियों के आत्मिक, मानसिक व शारीरिक विकास के लिए लाभ प्रदान करेगा।