Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के दो छात्रों ने एन.ई.ई.टी-2024 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के दो छात्रों ने एन.ई.ई.टी-2024 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
5-6-2024: उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के निर्देशक डॉ. एस. ऍन. रुद्रा ने बताया कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थी धीरज ने एन.ई.ई.टी परीक्षा में 98.51 पर्सेंटाइल और ईशान कुमार ने 96.07 पर्सेंटाइल प्राप्त करके न केवल अपना व अपने परिवार बल्कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के साथ-साथ फ़िरोज़पुर जैसे सीमावृती क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।
डॉ. रुद्रा ने कहा कि इन दोनों विद्यार्थिर्यों की उपलब्धियों ने न केवल उनके माता-पिता को गौरवान्वित किया है बल्कि इनकी व इनके अध्यापकों की कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और उत्कृष्टता ने विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल को भी सम्मानित किया है।
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल द्वारा इतने कम समय में स्कूल द्वारा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी जहां इस सीमाव्रती क्षेत्र में पैदा किए गए और वहीं हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय जे.ई.ई (मेन्स) में स्कूल के 8 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और गत दिवस इन दोनो छात्रों द्वारा एन.ई.ई.टी में किया गया उत्तीर्ण प्रदर्शन, विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल को समय की कसौटी पर स्वयं ही खरा साबित करते है।