विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में ब्रिटिश रॉयल सेना के ब्रिगेडियर सेलिया जेन हार्वे स्कूल का भ्रमण किया
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में ब्रिटिश रॉयल सेना के ब्रिगेडियर सेलिया जेन हार्वे स्कूल का भ्रमण किया
फ़िरोज़पुर, 12.12.2019: विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में ब्रिटिश रॉयल सेना के ब्रिगेडियर सेलिया जेन हार्वे , कैप्टेन सीरैग बेकरटन तथा कैप्टेन जगजीत सिंह सोहल ने सारागढ़ी के शहीदों को नमन करने के पश्चात स्थानीय विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल का भ्रमण किया । जैसा कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल सदैव से ही समाजिक कार्यो के प्रति अग्रसर रहता है इसी को मद्देनज़र रखते हुए समाज भलाई के कार्यो में हमेशा से ही अग्रसर मोहन लाल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी एवं फाउंडेशन के सदस्यों से मुलाक़ात की और विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में आये । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रूद्रा ने बताया कि यह न केवल फ़िरोज़पुर के निवासियों बल्कि प्रत्येक भारत निवासी के लिए गर्व का विषय रहा कि सारागढ़ी के महान 21 सिख सैनानियों के शहादत को नमन करने के पश्चात ब्रिटिश रॉयल सेना के अधिकारी फ़िरोज़पुर जैसे सरहदी इलाके में पहुंचे । इस कार्यक्रम का मंच संचालन मोहन लाल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी एवं फाउंडेशन के सदस्य श्री अमरजीत सिंह भोगल ने की। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया , जिसमे संगीत वाद्य , संगीत गायन एवं कक्षा आठवीं की छात्रा पलक ने सारागढ़ी विषय पर एक मधुर कविता गायन की । कक्षा पांचवी के छात्र रनिंदर एवं सोवित के द्वारा गाया हुआ “मेरी माँ ” गाने ने सबको भावविभोर कर दिया । इस कार्यक्रम के अंत में आये हुए विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह पेश किये गए ।
इस अवसर पर अशोक कुमार चौहान की पत्नी , सरदार गुरिंदर पाल सिंह जॉसन , गुरभेज सिंह टिब्बी , मोहन लाल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी एवं फाउंडेशन के श्री मति प्रभा भास्कर ( सरपरस्त) , श्री संतोख सिंह , श्री शलिंदर भल्ला , श्री मेहर सिंह मल , श्री हर्ष अरोड़ा , श्री झलकेश्वर भास्कर , श्री अमन देओरा उपस्थित रहे ।