Ferozepur News
विधायक पिंकी ने परमार्थ भवन में इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने का किया उद्घाटन
परमार्थ भवन के लिए हर सहायता देने के लिए दिया आश्वासन
विधायक पिंकी ने परमार्थ भवन में इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने का किया उद्घाटन
परमार्थ भवन के लिए हर सहायता देने के लिए दिया आश्वासन
फिरोजपुर, 6 मार्च, 2020:
फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने भवन में इंटरलॉकिंग टाइलों के कार्य का शुभारंभ किया किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए परमार्थ भवन वेलफेयर कमेटी के प्रधान अशोक गुप्ता एवं सीनियर सिटीजन कौंसिल के प्रधान पीडी शर्मा ने बताया कि ऐसे भवन कि शहर को बहुत जरूरत थी । इसमें एक बहुत बड़ा हाल जो बनकर तैयार हो चुका है। इसके साथ ही पुरुषों और स्त्रियों के लिए टॉयलेट बनाए गए हैं।
खाना बनाने के लिए एक रसोई घर एवं डाइनिंग हॉल भी बन रहा है। रसोई और डाइनिंग हॉल का लेंटर दो-तीन दिन में पड़ जाएगा। उद्घाटन की रसम अदा करने के उपरांत विधायक पिंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि फिरोजपुर में इस भवन की बहुत जरूरत थी। वह महसूस करता थे के फिरोजपुर के लोगों को ऐसा भवन तोहफे में दिया जाए। ताकि पीढ़ियों तक लोग इसका इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि यह परमार्थ भवन को पंजाब में सबसे बढ़िया भवन बनाया जाए। भवन के निर्माण में किसी किस्म की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसमें हर प्रकार की सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि वह फिरोजपुर को एक बढ़िया शहर के तौर पर देखना चाहते हैं क्योंकि मेरी उनकी जन्मभूमि भी है और कर्मभूमि भी। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर में पीजीआई सैटलाइट सेंटर के के बाद अब मैडीकल कॉलेज भी मंजूर करवा दिया है ताकि फिरोजपुर के बच्चे यहीं पर ही पढ़कर डॉक्टर बने। इसका भी उद्घाटन बहुत जल्द किया जाएगा।
इस मौके पर परमार्थ भवन कमेटी के सोहनलाल गखड़, रमेश कुमार अग्रवाल, सूर्य प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश ढल, हरबंस लाल गुप्ता, अमित गखड़, राजू खट्टर, कुलदीप गखड़, मोहनलाल अग्रवाल, मदन लाल तिवारी एवं बहुत से सीनियर सिटीजन कौंसिल के सदस्य शामिल हुए।
Attachments area