विधानसभा चुनावो को लेकर अकाली दल ने शुरू की तैयारियां, सोशल मीडिया तथा प्रैस विंग को मजबूत करने पर जोर -संसदीय चुनावो में सुखबीर को मिली लीड तथा अकाली दल के वोट प्रतिशत बढऩे बाद पार्टी ने रची रणनीति
विधानसभा चुनावो को लेकर अकाली दल ने शुरू की तैयारियां, सोशल मीडिया तथा प्रैस विंग को मजबूत करने पर जोर -संसदीय चुनावो में सुखबीर को मिली लीड तथा अकाली दल के वोट प्रतिशत बढऩे बाद पार्टी ने रची रणनीति- तरूण जैन, फिरोजपुर आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर शिरोमणि अकाली दल बादल ने रणनीति रच ली है और हरेक विंग को मजबूत करना शुरू कर दिया है। संसदीय चुनावो में पार्टी सुप्रीमो सुखबीर ङ्क्षसह बादल को मिली 1.98 लाख वोट की लीड तथा राज्य में अकाली दल का वोट प्रतिशत बढऩे के बाद पार्टी हाईकमान द्वारा 2022 में होने वाले चुनाव से पहले जनता में अपनी छाप छोडऩे तथा पार्टी के हरेक विंग में कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के निर्देश जारी किए गए है। पार्टी द्वारा सबसे पहले सोशल मीडिया तथा प्रैस पर पकड़ बनाने में जोर दिया जा रहा है। जिसके लिए पार्टी की हरेक गतिविधि व उपलब्धि को सोशल मीडिया पर वॉयरल करने के अलावा पत्रकारों से राब्ता कायम करने को खुद सुखबीर बदल तवज्जो दे रहे है। सुखबीर द्वारा कुछ प्रमुख पत्रकारो को अपना मीडिया सचिव बनाने के अलावा पत्रकारो को अपना दोस्त बता उनसे अच्छे संबंध कायम किए जा रहे है। वर्तमान युग में प्रचार का मुख्य साधन मीडिया होने के कारण विंग द्वारा इसकी मजबूती को मुख्य आधार बनाया जा रहा है। हरसिमरत कौर बादल को केन्द्र में दूसरी बाद फूड प्रोसैसिंग मंत्री बनाने तथा सुखबीर के सांसद बनने के बाद दोनो द्वारा ज्यादा ग्रांट पंजाब में लाने पर जोर दिया जा रहा है। हरसिमरत का कहना है कि पंजाब के लोगो से उनका दिली प्रेम है और यहां पर उनके द्वारा फूड प्रोसैसिंग की बड़ी यूनिट स्थापित करने के अलावा एम्स जैसे बड़े अस्पताल राज्य में बनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने साथी यूनियन मंत्रियों से मिलकर पंजाब में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के अलावा हर क्षेत्र में विकास को जोर दिया जाएगा। हरसिमरत कौर ने राज्य में बढ़ रहे नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब सरकार युवाओ को रोजगार देने में असमर्थ साबित होने के अलावा नशे की रोकथाम में नाकाम साबित हो रही है। यहीं कारण है कि युवा पीढ़ी विदेश में जाना पसंद कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हालात रहे तो पंजाब में नशेडिय़ों की संख्या ही बढ़ जाएगी। सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में नशे की रोकथाम के लिए उनके द्वारा ठोस कदम उठाएं जाएंगे।