विद्यार्थियो ने घर में पौधा रोपण कर दिया धरती बचाने का संदेश
डीसीएम ने नर्सरी से बाहरवी के विद्यार्थियो के मध्य करवाई प्रतियोगिता
विद्यार्थियो ने घर में पौधा रोपण कर दिया धरती बचाने का संदेश
-डीसीएम ने नर्सरी से बाहरवी के विद्यार्थियो के मध्य करवाई प्रतियोगिता-
फिरोजपुर, 13 मई, 2021
धरती हमारी माता है और इसे बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है के मनोरथ के तहत डीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा नर्सरी से बाहरवी के विद्यार्थियो के मध्य पौधा रोपण मुहिम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल पूजा पंथरी ने बताया कि विद्यार्थियो ने घर पर अपने अभिभावको के साथ पौधा रोपण कर धरती माता को बचाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि करीब 400 की संख्य में विद्यार्थियो ने अपने घरो में पौधा रोपण कर उनकी संभाल का संदेश दिया।
कक्षा पांचवी के आर्या ग्रोवर, प्रैप टू के रूहान अरोड़ा, कक्षा दूसरी के वान्या अहूजा ने कहा कि घर पर पौधा रोपण करके उन्हें काफी अच्छा लगा और पौधे हमारे सच्चे मित्र है, जोकि ऑक्सीजन देते तथा कार्बनडाइऑक्साइड ग्रहण करते है। अभिभावको प्रियंका, रूचिका, दीपिका, महक ग्रोवर ने कहा कि स्कूल द्वारा बच्चो में पौधे, धरती व पर्यावरण के प्रति प्यार जगाने के लिए की जा रही गतिविधिया काफी सराहनीय है।