Ferozepur News
विद्यार्थियो को रोबोटिक्स व ऑटोमेशन शिक्षा देने के एवज में डीसीएम ग्रुप द स्टैम अवार्ड 2022 से पुरस्कृत
ऑल इंडिया कौंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन ने दिया आवार्ड
विद्यार्थियो को रोबोटिक्स व ऑटोमेशन शिक्षा देने के एवज में डीसीएम ग्रुप द स्टैम अवार्ड 2022 से पुरस्कृत
-ऑल इंडिया कौंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन ने दिया आवार्ड-
फिरोजपुर, 12 जुलाई, 2022:
सीमावर्ती जिले के विद्यार्थियो को रोबोटिक्स व ऑटोमेशन के क्षेत्र में विश्व स्तरीय शिक्षा देने हेतू ऑल इंडिया कौंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन द्वारा डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स को द स्टैम अवार्ड 2022 से नवाजा गया है। डीसीएम ग्रुप राज्य का पहला ऐसा समूह है जोकि विद्यार्थियो को शिक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल करने को भी प्रेरित करता है ताकि बच्चो के स्किल्स इम्प्रूव हो सके। नई दिल्ली के डा. बी.आर इंटरनैशनल सैंटर में आयोजित इस समारोह देश-विदेश से शिक्षाविद्व हस्तियो ने हिस्सा लिया था। फॉर्थ एडिशन ऑफ इंडिया स्टैम सम्मिट एंड अवार्ड 2022 में यह अवार्ड डीसीएम ग्रुप के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने हासिल किया। डीसीएम ग्रुप ने यह अवार्ड स्टैम व एक्सपैंशियल लर्निंग देने के लिए हासिल किया है। इससे पहले डीसीएम ग्रुप को नासा द्वारा गलोबल स्टैम इंगेजमेंट अवार्ड मिला था।
डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने बताया कि ऑल इंडिया कौंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन विश्व की नॉन प्रॉफिट गलोबल आगे्रनाइजेशन है, जोकि शिक्षण संस्थानो को रोबोटिक्स व ऑटोमेशन स्किल्स अपग्रेड करने तथा वर्तमान में इंडस्ट्री की मांग मुताबिक पाठयक्रम को बनाता है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से विद्यार्थी रोबोटिक्स में उच्च स्तरीय शिक्षा लेने के अलावा प्रैक्टिकल करके सामाजिक समस्याओ के समाधान पर रोबोट बनाते है। डा. गोपन ने बताया कि डीसीएम ग्रुप अपने स्कूलो में विद्यार्थियो को ऐसी शिक्षा मुहैया करवाने की कोशिश करता है, जो विद्यार्थियो की रूचि के अनुरूप हो और उनके प्रोफैशनल जीवन में काम आ सके।