विजय दिवस पर कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत रक्तदान शिविर में 188 ने किया खूनदान
दास एंड ब्राऊन स्कूल में कैंप का आयोज, शिविर में सैन्य जवानो, अभिभावको व स्टॉफ ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
विजय दिवस पर कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत रक्तदान शिविर में 188 ने किया खूनदान
– दास एंड ब्राऊन स्कूल में कैंप का आयोज, शिविर में सैन्य जवानो, अभिभावको व स्टॉफ ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा-
फिरोजपुर, 16 दिसम्बर, 2024: कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत विजय दिवस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। सिविल अस्पताल की ब्लॅड बैंक टीम के सहयोग से लगे इस शिविर में स्कूल सेना व बीएसएफ जवानो, स्कूल स्टॉफ, अध्यापको, सिक्योरिटी स्टॉफ सहित अन्य ने हिस्सा लिया और 188 यूनिट ब्लॅड दान किया गया।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने मुख्यातिथि ने सबसे पहले रक्तदान करके शिविर को शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि 1971 में आज के दिन ही भारत ने पाकिस्तान से युद्ध जीता था।
उन्होंने कहा कि देश के जवानो के बदौलत ही हम सभी खुली हवां में सांस ले रहे है, क्योंकि सरहद पर खड़ा जवान सर्दी-गर्मी की परवाह किए बिना सीमाओ की रखवाली करता है। उन्होंने कहा कि स्कूूल द्वारा शिक्षा के प्रसार के अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में भी अनेको कदम उठाए जाते है। ऐसे प्रकल्प चलाने से जहां विद्यार्थियो में समाजसेवा की भावना पैदा होती है, वहीं अध्यापक भी विद्यार्थियो के साथ समाज के उत्थान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है।
डीजीएम डा. सैलिन ने कहा कि रक्तदान करने से अनेको जिंदगियो को बचाया जा सकता है। हरेक नागरिक को डॉक्टर से सलाह लेकर तीन महीने में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए।
इस अवसर पर डीजीएस ऑप्रेशन सजल भट्टाचार्य, डीजीएम एडमिन डा. सैलिन, हैड सीनियर सैकेंडरी ललित मोहन, वीपी सीनियर सैकेंडरी नीशू अग्रवाल, वीपी कैम्ब्रिज बिंदू गुप्ता, हैड ऑफ एलीमैंट्री व प्राईमरी पूनम सूद सहित अन्य उपस्थित थे।