लोहड़ी के मौके पर दास एंड ब्राऊन व डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थियों ने पेश की पंजाबी सभ्यता की झलक
प्रिंसिपल संगीता निस्तेन्द्रा ने तिल व गुड़ के महत्त्व पर डाला प्रकाश
लोहड़ी के मौके पर दास एंड ब्राऊन व डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थियों ने पेश की पंजाबी सभ्यता की झलक
-प्रिंसिपल संगीता निस्तेन्द्रा ने तिल व गुड़ के महत्त्व पर डाला प्रकाश-
फिरोजपुर 14 जनवरी, 2020: खुशियों के पर्व लोहड़ी व मकर संक्राति को डीसीएम इंटरनैशनल व दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां विद्यार्थियों ने उत्साह में रंग-बिरंगी पोशाक में पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश की तो वहीं लोहड़ी के गीत गाएं।
डीसीएम इंटरनैशनल के प्रिंसिपल संगीता निस्तेन्द्र ने बताया कि लोहड़ी एक सामाजिक पर्व है और इस स्कूल में आग जलाकर विद्यार्थियों को मकर संक्रांति व लोहड़ी के महत्तव के बारे में बताया। बच्चों ने दुल्ला भट्टी की याद में गीत गाया तो वहीं आग में भेंट की जाने वाली गुड की रेवड़ी व तिल के महत्तव पर प्रकाश डाला। अध्यापकों संगीता निगम, मनरीत सिंह, अभिषेक अरोड़ा, गगनदीप कौर, सोनिया, सीमा आदि ने विद्यार्थियों को मूंगफली-रेवड़ी सहित बांटी और गीत गाएं।
वहीं दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल मेंं प्रिंसिपल रानी पौदार के नेतृत्व में लोहड़ी उत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों सांची, जैनिसा, अनन्या सहित अन्य ने लोहड़ी के गीत गाने के अलावा भांगड़ा, गिद्दा, बोलियां डालकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर पंजाबी सभ्यता की झलक पेश की। इस अवसर पर मनजीत ढिल्लो, रीतू वर्मा, रेनू बाला, गुरिन्द्र, मोनिका, अंकु बाला, अमन सहित अन्य उपस्थित थे।