लुई ब्रेल के जन्मदिवस पर विद्यार्थियो ने किया अंध विद्यालय का दौरा, भेंट किए टॉवल व अन्य जरूरतमंद सामान
-समाजसेवी विपुल नारंग द्वारा विद्यार्थियो को बताया कैसे बिना आंखो से कार्य करते है नेत्रहीन-
लुई ब्रेल के जन्मदिवस पर विद्यार्थियो ने किया अंध विद्यालय का दौरा, भेंट किए टॉवल व अन्य जरूरतमंद सामान
-समाजसेवी विपुल नारंग द्वारा विद्यार्थियो को बताया कैसे बिना आंखो से कार्य करते है नेत्रहीन-
फिरोजपुर, 21 जनवरी, 2024
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा लुई ब्रेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शहर के मक्खू गेट चौंक स्थित अंध विद्यालय का दौरा किया गया। उन्हें समाजसेवी विपुल नारंग ने अंध विद्यालय का विशेष रूप से दौरा करवाया था। नारंग ने विद्यार्थियो को नेत्रहीनो की समस्याओ और बिना आंखो के उनके द्वारा कार्य करने पर प्रकाश डाला।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि स्कूल के 22 विद्यार्थियो ने अंध विद्यालय में जाकर वहां 100 से ज्यादा नेत्रहीनो को अपने हाथ से टॉवल सहित उन्हें अन्य जरूरतमंद सामान वितरित किया। बच्चो को बताया गया कि किस तरह से नेत्रहीन ब्रेल लिपि को पढ़ते है और कैसे कदमो को गिनकर चलने के अलावा रोजमर्रा के अपने कार्यो का करते है। विपुल नारंग ने विद्यार्थियो से कहा कि हमे हमेशा परमात्मा का शुक्रगुजार रहना चाहिए कि भगवान ने हमे सब कुछ दिया है। उनहोंने कहा कि नेत्रहीनो के पास आंखो की रोशनी ना होने के कारण सृष्टि की सुंदर रचना को वह नहीं देख पाते है।
विद्यार्थी अयान मोंगा, कायना, कृषनूर, हरसिरत, बंसप्रीत ने कहा कि वह पहली बार अंध विद्यालय में आए है और यहां के लोगो के जीवन को देखकर काफी प्रभावित हुए है। इस अवसर पर अध्यापक रोजलीना, सुष्मा, कनिका सहित अन्य उपस्थ्ति थे।