Ferozepur News
रोटरी कल्ब फिरोजपुर कैंट ने देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर मे लगाया नेत्र जांच शिविर का आयोज
रोटरी कल्ब फिरोजपुर कैंट ने देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर मे लगाया नेत्र जांच शिविर का आयोजन
फिरोजपुर, जनवरी 30, 2024: लगभग 80 के करीब नेत्र रोगियों और अन्य आगंतुकों को निःशुल्क चश्मे के साथ-साथ उनकी नेत्र स्वास्थ्य स्थिति बताने वाली वैध रिपोर्ट प्रदान की गई। इस शिविर में सहायक कर्मचारियों के साथ-साथ काॅलेज के अध्यापकों एवं छात्राओं ने इस शीविर का लाभ उठाया । इस निःशुल्क दृष्टि जांच कैंप में डाॅ0 संगीता, प्राचार्या ने रोटरी कल्ब फिरोजपुर कैंट के प्रधान विपुल नारंग के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया।