रेलवे स्टेशन के कायाकल्प हेतु आई अधिकारियों की टीम के साथ बात करते हुए समाज सुधार सभा और दुर्गियाना मार्किट के प्रधान राजेश गुप्ता ने स्टेशन से सम्बन्धित विभिन्न समस्याऔ से अवगत करवाया
रेलवे स्टेशन के कायाकल्प हेतु आई अधिकारियों की टीम के साथ बात करते हुए समाज सुधार सभा और दुर्गियाना मार्किट के प्रधान राजेश गुप्ता ने स्टेशन से सम्बन्धित विभिन्न समस्याऔ से अवगत करवाया
अबोहर 03 नवंबर 2023 : भारत सरकार अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने जा रही है, जिसमें अबोहर नगर का रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
विगत 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला को रखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन राज्यों में स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है, वे सभी 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ही अबोहर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प हेतु लगभग 21करोड़ की राशि आवंटित हुई है।
आज रेलवे स्टेशन के कायाकल्प हेतु आई अधिकारियों की टीम के साथ बात करते हुए समाज सुधार सभा और दुर्गियाना मार्किट के प्रधान राजेश गुप्ता ने उन्हें स्टेशन से सम्बन्धित विभिन्न समस्याऔ से अवगत करवाया और नई आबादी क्षेत्र के साथ हो रहे भेदभाव को भी जाहिर किया। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना के तहत जिन शहरों में रेलवे स्टेशनों का विस्तार दोनों तरफ है, उनका कायाकल्प और नवीनीकरण दोनों तरफ होगा, जबकि सभा और मार्किट द्वारा नई आबादी को जाते पैदल पुल और तंग रास्ते को चौड़ा करने , पार्किंग, टिकट विंडो, स्वागत द्वार संबंधी अपील सैकड़ो बार रेलवे के उच्च अधिकारियों तक रखी गई है।
श्री गुप्ता ने कहा कि दक्षिण दिशा की ओर प्लेटफार्म नं. 2 से नई आबादी जाने वाला मार्ग गाड़ी आने के समय मोटरसाइकिल आदि निजी वाहनों से सटा रहता है चूंकि यात्रियों को इसी मार्ग में जाना होता है, जिस कारण यात्रियों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। उपरोक्त विषय पर रेलवे विभाग को कई बार अवगत भी करवाया जा चुका है। ज्ञात रहे इसी मार्ग से नई आबादी को जाने वाले तंग मार्ग पर मुख्य बाजार दुर्गायाना मार्किट में रोड पर तकरीबन 350 विभिन्न प्रकार की दुकाने और भव्य और प्राचीन लाखों लोगों की आस्था का केंद्र श्री नव दुर्गा वैष्णव मंदिर भी है, जहां आसपास के शहरों के श्रद्धालु रेल मार्ग से यहां दर्शन के लिए आते हैं।इसी मार्ग पर 24 घंटे आवागमन रहता है। यह मार्ग रेलवे की जगह पर बना हुआ है अगर रेलवे विभाग इस मार्ग की चौड़ा करता है तो पूरे शहर वासियों के हित में होगा और अबोहर रेलवे स्टेशन साफ व सुन्दर दिखाई देगा।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत शहर के दोनों किनारों पर उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए गए हैं। स्टेशन बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक दिखाई देगी। इन स्टेशनों में यात्रियों की आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।
इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस करने का लक्ष्य रखा गया है। दो साल के अंदर स्टेशन पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा।