Ferozepur News

रेलवे सुरक्षा बल फिरोजपुर मण्डल द्वारामिशन यात्री सुरक्षा व ऑपरेशन जन जागरण के तहत अभियान चलाकर यात्रियों को जहरखुरानी के प्रति जागरूक किया

रेलवे सुरक्षा बल फिरोजपुर मण्डल द्वारामिशन यात्री सुरक्षा व ऑपरेशन जन जागरण के तहत अभियान चलाकर यात्रियों को जहरखुरानी के प्रति जागरूक किया

रेलवे सुरक्षा बल फिरोजपुर मण्डल द्वारामिशन यात्री सुरक्षा व ऑपरेशन जन जागरण के तहत अभियान चलाकर यात्रियों को जहरखुरानी के प्रति जागरूक किया

फिरोजपुर, 19.9.2023: भारतीय रेल एक बहुत बड़ा रेल नेटवर्क है जो प्रतिदिन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पंहुचाने का कार्य करती हैI यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता हैI इसी के मद्देनज़र रेलवे में बढ़ती हुई जहरखुरानी की घटनाओं को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल फिरोजपुर मण्डल द्वारा समय-समय पर मिशन यात्री सुरक्षा व ऑपरेशन जन जागरण के तहत अभियान चलाकर यात्रियों को जहरखुरानी के प्रति जागरूक किया जाता हैI इस अभियान में यात्रियों को लाउड हैलर, सोशल मीडिया, पम्फलेट्स व पोस्टर के माध्यम से स्टेशन पर तथा रेल गाड़ियों में किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तुएं न लेकर खाने के प्रति जागरूक किया जा रहा हैI

जहरखुरानों के खिलाफ समय-समय पर विशेष टास्क फ़ोर्स का गठन कर अपराध सूचना शाखा (Crime Intelligence Bureau) फिरोजपुर के साथ विशेष अभियान चलाकर धर पकड़ की गयी हैI वर्ष 2022 में फिरोजपुर मण्डल में जहरखुरानी के कुल 08 मामले घटित हुए, जिसमें रेलवे स्टेशन जालंधर शहर में 04, जम्मू तवी में 01, कठुआ में 01, अमृतसर में 01 तथा कोटकपूरा में 01 मामले शामिल हैंI जिन में से 05 मामलों में 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जीआरपी को दिए गए थे जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी गयी थीI इसी वजह से वर्ष 2023 में अभी तक जहरखुरानी की कोई भी घटना घटित नहीं हुई हैI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button