Ferozepur News

रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारियों को ट्रेन से मिली 3 माह की बच्ची

रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारियों को ट्रेन से मिली 3 माह की बच्ची
जानकारी ना मिलने पर बच्ची को रैड क्राश अधिकारी अमृतसर को सौंपा

——–
फिरोजपुर: 23-4-2016 :  राकेश शर्मारेलवे सुरक्षा बल के जवानों को गाडिय़ों की चैकिंग के दौरान अमृतसर के रेलवे स्टेशन पर एक गाड़ी से 3 माह की बच्ची बरामद हुई है। इस संबंध में रेलवे अधिारियों ने रेलवे स्टेशन पर कई बार घोषणा करवाने के पश्चात जब बच्ची के माता-पिता का कुछ पता नहीं चला तो उक्त बच्ची को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने रैड क्रास अधिकारी अमृतसर के सौंप दिया है। जिसके पश्चात अब उक्त बच्ची की देख-रेख रैड क्रास संस्था की तरफ से की जाऐगी। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के मुकेश कुमार व अन्य जवानों को गाड़ी नंबर 14049 के अमृतसर पहुंचने पर चैकिंग के दौरान कोच नंबर-7 में एक बच्चे की रोने की अवाज सुनाई दी। जब कर्मचारियों ने चैक किया तो उन्हें सीट नंबर 60 पर तीन माह की एक बच्ची मिली। जिसके पश्चात रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने बच्ची के मिलने संबंधी पूछताछ केन्द्र से कई बार घोषणा करवाई, लेकिन बच्चे के माता-पिता को कुछ भी पता नहीं चला। जिसके पश्चा उक्त बच्ची के बारे में पोस्ट कमांडर अमृतसर को बताया गया तो उन्होंने रैड क्रास अधिकारी अमृतसर (नन्नी छाव संस्था) में बच्चों को अमन कुमार सुरक्षा गार्ड को सौंप दिया। जिसके पशचात अब उक्त बच्ची की देख-रेख रैड क्रास संस्था की तरफ से की जाऐगी।

 

Related Articles

Back to top button