रेलवे आवास को किराया पर लगाया जा रहा है, दोषी कर्मचारी पर उचित कार्यवाही
रेलवे आवास को किराया पर लगाया जा रहा है, दोषी कर्मचारी पर उचित कार्यवाही
फिरोजपुर, 13.03.2020: जोनल कॉन्ट्रैक्ट कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज दिनांक-13 मार्च, 2020 मंडल कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया | मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के सभी अधिकारी तथा सुपरवाइजर उपस्थित थे | श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी पुराने कॉन्ट्रैक्ट मई, 2020 तक कम्पलीट हो जाने चाहिए और नए कॉन्ट्रैक्ट की प्लानिंग तुरंत की जायें |
श्री अग्रवाल ने कहा कि मंडल में रेलवे आवास को किराया पर लगाया जा रहा है | इसकी जाँच कर दोषी कर्मचारी की रिपोर्ट बना कर उसके सम्बन्धित अधिकारी को भेजे ताकि उसपर उचित कार्यवाही की जा सके | उन्होंने कहा कि मंडल में जो भी अबोंडेनेड स्ट्रक्चर है उसको जल्द से जल्द नष्ट करें |
इस बैठक में एडीआरएम श्री एन. के. वर्मा, वरि० मंडल अभियंता/सी श्री दिनेश कुमार सिंह, वरि० मंडल अभियंता श्री अनुराग कुमार, श्री सुशील कुमार, श्री अमित कुमार, अभिनव गर्ग तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे |