रेलयात्री लिफ्ट और एस्केलेटर के निर्देशों का अनुपालन करें
रेलयात्री लिफ्ट और एस्केलेटर के निर्देशों का अनुपालन करें
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इससे वरिष्ठ नागरिक, महिला, दिव्यांगों, बच्चें, भारी सामान ले जा रहे हैं यात्रियों आदि को काफी फायदा पहुँचता है। एस्केलेटर के माध्यम से उन्हें एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में काफी सहूलियत होती है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, ये सुविधाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। रेलवे प्रयासरत है कि यात्रियों की सुविधा हेतु अधिक से अधिक स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाए। अमृत भारत योजना के तहत फिरोजपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा जिसमें फिरोजपुर कैंट, मुक्तसर, फाजिल्का, कोटकपूरा, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, फिल्लौर, होशियारपुर, मोगा, पठानकोट, गुरदासपुर, उधमपुर, बैजनाथ पपरोला आदि स्टेशन है। यात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु लुधियाना, जालंधर कैंट और जम्मू तवी रेलवे स्टेशनों पर अपग्रेडेशन का कार्य शुरू हो चुका है, जहाँ प्रत्येक प्लेटफार्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा होगी।
सभी यात्रियों को यह सलाह दी जाती है कि लिफ्ट में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार एक बार में निर्धारित सीमा से अधिक यात्री लिफ्ट का प्रयोग न करें। निर्धारित सीमा से अधिक यात्री होने पर लिफ्ट की कार्यप्रणाली बाधित हो सकती है। लिफ्ट और एस्केलेटर के निर्देशों का अनुपालन करें। साथ ही यात्रियों को यह भी सलाह दी जाती है कि आपातकालीन बटनों को खेल के रूप में न दबाये, जिससे एस्केलेटर की सेवा बाधित होती है, इनका प्रयोग केवल आपातकालीन स्थिति में ही करें, जिससे रेलवे आपको बेहतर सुविधा प्रदान कर सकें।