Ferozepur News

राष्ट्रीय स्तर पर अनिरूद्ध गुप्ता को मिला एडूप्रनेयूर ऑफ द ईयर 2019 का खिताब

तरूण जैन, फिरोजपुर

नई दिल्ली में आयोजित 14वें वल्र्ड एजुकेशनल सम्मिट 2019 में फिरोजपुर के डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता को समूह भारत वर्ष से एडूप्रनेयूर ऑफ द ईयर 2019 खिताब से नवाजा गया है, जोकि इस सरहदी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। डीसीएम ग्रुप के प्रवक्ता विक्रमदित्या शर्मा ने बताया कि इस सम्मिट में देश-विदेश के हजारों शिक्षाविद्व, एजुकेशनल संस्थाओं, वाइस चांसलर्स जिनमें उत्तराखंड के हॉयर एजुकेशन मंत्री डा: धान ङ्क्षसह रावत, मणिपुर के शिक्षा मंत्री टी. राधेश्याम, तकनीकी शिक्षा राजस्थान के सचिव वैभव गलरिया, गुजरात के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी विपुल मित्रा सहित अनेको शिक्षा जगत की हस्तियों ने भाग लिया। नई दिल्ली के द लीला एम्बिएंस में आयोजित भव्य समारोह में यह अवॉर्ड उक्त अतिथियों के करकमलो द्वारा दिया गया। शर्मा ने बताया कि श्री गुप्ता ने पिछलें कुछ वर्षो में विभिन्न अंतराष्ट्रीय समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया है तथा वह हाल में ही पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की एजुकेशन कमेटी के चैयरमेन भी मनोनित हुए है। इससे पहले अनिरूद्ध गुप्ता को ट्रांसफोर्मेशनल एडू लीडर ऑफ द ईयर, नैशनल एजुकेशनल एक्सीलैंस अवार्ड, यंग एचीवर अवार्ड जैसे अनेको बड़े सम्मान मिल चुके है। श्री गुप्ता को नीसा द्वारा जिसकें अंतर्गत समूह भारत के 40 हजार स्कूल शामिल है का एडवाइजर तथा फिक्की का उत्तर भारत का चैयरमेन भी मनोनित किया जा चुका है। बातचीत के दौरान अनिरूद्ध गुप्ता ने बताया कि उनका सपना फिरोजपुर को एक बेहतरीन एजुकेशन हब बनाने का है ताकि कम से कम शिक्षा के क्षेत्र में यह क्षेत्र पिछड़ा ना रहे। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में तथा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने के बाद उन्होंने प्रण किया है कि फिरोजपुर में वह सभी सुविधाएं दी जाएं जो विश्वस्तरीय हो तथा विद्यार्थियों को इस वैश्वीकरण के युग में अपने पैरों पर खड़े होकर घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करे। हाल ही में डीसीएम ग्रुप के अंतर्गत चल रहे दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल को भारत के टॉप 10 इमरजिंग हाई पॉजिशन स्कूलों में चुना जा चुका है। अनिरूद्ध गुप्ता की इस उपलब्धि पर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं जिनमें प्रैस कल्ब फिरोजपुर के अध्यक्ष परमिन्द्र ङ्क्षसह थिंद, मयंक फाऊंडेशन के दीपक शर्मा, शैलेन्द्र लाऔरिया, सीनियर सिटीजन कौंसिल के पीडी शर्मा, स्ट्रीम लाईन वैल्फेयर सोसाईटी के दीवान चंद सुखीजा, सीपीयूजे के चैयरमेन मदन लाल तिवाड़ी, सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष बाल कृष्ण मित्तल, एग्रीड फाऊंडेशन के अध्यक्ष डा: सतिन्द्र ङ्क्षसह, एडवोकेट पंकज शर्मा, स्पोर्टस एसोसिएशन के फिरोजपुर के सचिव रंजन शर्मा ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button