राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वें जन्मदिवस की स्मृति में भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वें जन्मदिवस की स्मृति में भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन
फिरोजपुर, 2.10.2019: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वें जन्मदिवस की स्मृति में भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन किया है ।11, 17, 21 तथा 28 सितम्बर के सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज आदरणीय महात्मा गाँधी जी के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर डीआरएम श्री राजेश अग्रवाल की अगुआई में 500 से अधिक लोगों ने सुबह 7 से 9 बजे के बीच स्टेशन परिसर, आरपीएफ बैरक, हॉस्पिटल व विभिन्न रेलवे कार्यालयों में सामूहिक श्रमदान किया | उन्होंने बताया 17 सितम्बर के श्रमदान में रेलवे परिसर, 21 सितम्बर के श्रमदान में रेलवे स्टेशन के आस-पास के क्षेत्र तथा 28 सितम्बर के श्रमदान में विशेषकर रेलवे कॉलोनियों में सफाई किया और करीब साढ़े चार किलोमीटर के क्षेत्र में ढाई टन प्लास्टिक का कचरा इकठ्ठा किया |
मंडल रेल प्रबंधक, श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि स्टेशनों के आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता के साथ-साथ रेल परिसरों तथा ट्रेनों में यात्रियों एवं कर्मचारियों से अपील किया कि वे एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करे | आज से रेलवे परिसर में “एकल उपयोग प्लास्टिक” पर पुर्णतः प्रतिबंध लागू हो गया है, मंडल रेल प्रबंधक ने वेंडरों से संवाद किया और उनको एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को कहा | उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को स्वछता के प्रति कटिबद्ध करने के लिए सन्देश दिया गया जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया | साथ हि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया | उन्होंने कहा कि ट्रेनों में बायो-टॉयलेट्स लगा दिए गए है अतः यात्री इनका उपयोग करते समय, उसमें किसी भी प्रकार का कचरा, नैपकिन या बोतल ना फेकें |
मंडल रेल प्रबंधक, श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, फिरोजपुर के द्वारा रेलवे में प्रयुक्त पुराने कपड़ो को सोधित अर्थात् साफ़ करके इनका उपयोग बायो-डिग्रेडेबल बैग बनाने के लिए किया जा रहा है और मंडल में यात्रा के दौरान यात्रियों को वितरित किया जा रहा है | यात्रियों को इन बैगों का उपयोग करने तथा एकल उपयोग प्लास्टिक बैग के उपयोग से बचने के लिए सलाह दिया जा रहा है । कार्यक्रम के अंत में रेलवे ग्राउंड में अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया | मंडल रेल प्रबंधक, श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में तथा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में पेड का बहुत योगदान है |
इस अवसर पर एडीआरएम श्री सुखविंदर सिंह, श्री एन० के० वर्मा, सीएमएस श्री अमरेन्द्र चटर्जी व अन्य अधिकारीगण, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, स्वंय सेवकों तथा एनआरएमयू, यूआरएमयू, ओबीसी, एससी-एसटी के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर श्रमदान किया ।