राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के 151वें जन्म दिवस की स्मृति में भारतीय रेलवे एक विशेष अभियान के रूप में “स्वच्छता ही सेवा” का आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के 151वें जन्म दिवस की स्मृति में भारतीय रेलवे एक विशेष अभियान के रूप में “स्वच्छता ही सेवा” का आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के 151वें जन्म दिवस की स्मृति में भारतीय रेलवे में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान के रूप में “स्वच्छता ही सेवा” का आयोजन किया है। फिरोजपुर मंडल में इसकी शुरुआत 16 सितंबर को मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा सभी रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाने एवं समापन राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के 151वीं जयंती के अवसर पर आज 2 अक्टूबर को श्रमदान के साथ संपन्न हुआ।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में रेलवे स्टेशन, स्टेशन परिसर, ट्रेनों, पटरियों, रेलवे कार्यालयों, कॉलोनियों, वर्कशॉप, कोचिंग डिपो एवं हॉस्पिटलों की स्वच्छता पर मुख्यतः ध्यान केन्द्रित किया गया एवं सुनिश्चित किया गया कि स्वच्छता के हर पहलू में ठोस सुधार हो | पखवाड़े के दौरान यात्रियों, रेलकर्मियों एवं वेंडरों आदि को “सिंगल यूज प्लास्टिक” के प्रति जागरूक किया गया |
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान कुल 7.3 टन कचरा एकत्र किया गया, जिसमें 435 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा शामिल है | इस अभियान के दौरान मंडल के विभिन्न स्थानों पर 225 से अधिक पेड़ लगाए गए |
यात्रियों को गीले एवं सूखे कचरे के लिए प्लेटफ़ॉर्मों तथा स्टेशन क्षेत्रों पर डस्टबिन प्रदान किए गए है | स्टेशनों के साथ-साथ ट्रेनों में भी यात्रियों से स्वच्छता के फीडबैक प्राप्त किए गए और उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक रही | स्वच्छता जागरूकता एवं कोविड-19 से संबधित ऑडियो-विजुअल संदेशों को डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से तथा सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से स्टेशनों पर रिले किया गया | इस अभियान के दौरान मास्क, सैनिटाइजर एवं कागज की थैलियों का भी वितरण किया गया एवं एंटी-लिटरिंग ड्राइव चलाकर 14 यात्रियों से 2800 रु. जुर्माना वसूल किया गया |
इस अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों, गैर सरकारी संगठन, स्वंय सेवकों, विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों ने बड़े पैमाने पर श्रमदान में हिस्सा लिया जिसमें सामाजिक दूरी के आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया |