Ferozepur News

राणा सोढ़ी ने यातायात मंत्री नीतिन गडक़री से मुलाकात कर फिरोजपुर-फाजिल्का रोड़ को फोरलेन करने का मुद्दा उठाया

राणा सोढ़ी ने यातायात मंत्री नीतिन गडक़री से मुलाकात कर फिरोजपुर-फाजिल्का रोड़ को फोरलेन करने का मुद्दा उठाया
राणा सोढ़ी ने यातायात मंत्री नीतिन गडक़री से मुलाकात कर फिरोजपुर-फाजिल्का रोड़ को फोरलेन करने का मुद्दा उठाया

फिरोजपुर, 22.8.2023: भाजपा के राष्ट्रीय विशेष आमंत्रित सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत ङ्क्षसह सोढ़ी ने केन्द्रीय यातायात मंत्री नीतिन गडक़री से मुलाकात कर फिरोजपुर में फोरलाइन सडक़ो का जाल बिछाने की मांग की। राणा ने कहा कि फिरोजपुर-फाजिल्का रोड़ को फोनलाइन किया जाए। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर सीमावर्ती क्षेत्र होनेे के कारण यहां के राष्ट्रीय मार्ग से गुजरात, राजस्थान, यूपी, बिहार तक के बड़े वाहन गुजरते है, जिस कारण कई बार हादसे भी घटित होने से कई कीमती जाने चली जाती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अगर यहां की सडक़ो हो फोरलाइन करके विशेष सुविधाए दे तो लोगो को काफी लाभ प्राप्त होगा।
राणा सोढ़ी ने मांग की है कि सरकार द्वारा आरिफके-श्री मुक्तसर साहिब बॉयपास का निर्माण कार्य तेज गति से शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रास्ता बनने से जहां शहर के बीच से ट्रैफिक कम होगा, वहीं बड़े वाहनो सहित यात्रियो को भी काफी लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के साथ सडक़ो पर ट्रैफिक लगातार बढ़ रहा है और नए मार्ग बनकर बॉयपास बनना समय की बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि फरीदकोट से श्री मुक्तसर साहिब, मलोट रोड़ का भी निर्माण जल्द करवाया जाए ताकि लोगो को मुश्किलो से निजात मिल सके।
मीडिया से बात करते हुए राणा सोढ़ी ने कहा कि फिरेाजपुर की उनकी जन्म और कर्म भूमि है और यहां के लोगो की समस्याओ को प्रमुखता के साथ लोगो तक उठाने में वह तवज्जो देते है। उन्होंने कहा कि उनका मनोरथ फोटो राजनीति से ऊपर उठकर जनता की समस्याओ को केन्द्रीय मंत्रिमंडल तक पहुंचाना है ताकि लोगो की समस्याओ का समाधान हो सके। राणा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पहले ही फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र के लोगो को सहूलियत देने के लिए अनेको प्रयास कर चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button