राऊके हिठाड़ निवासियों ने पॉवर हाऊस ग्रिड के सामने धरना लगा रोष प्रदर्शन किया
राऊके हिठाड़ निवासियों ने पॉवर हाऊस ग्रिड के सामने धरना लगा रोष प्रदर्शन किया
ममदोट, 26 April, 2015 : 24 घंटे पॉवर सप्लाई ना मिलने से गुस्साए गांव राऊके हिठाड़ निवासियों ने रविवार को पॉवर हाऊस ग्रिड के सामने धरना लगा रोष प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत सदस्य हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि ग्राम पंचायत ने २४ घंटे विद्युत सप्लाई गांव में आरम्भ करवाने के लिए विभाग को जमीन नि:शुल्क मुहैया करवाई थी, ग्रिड स्थापित हुए डेढ़ वर्ष का समय हो चुका है लेकिन आज तक गांव को २४ घंटे विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही। उन्हंोने कहा कि इस काम के लिए तारें बिछाई जा चुकी हैं लेकिन जब भी विभाग अधिकारियांें से मिलते हैं तो एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है कि अभी ब्रेकर उपलब्ध नहीं हैं। गर्मी के सीजन में पूरी पूरी रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ती है।
ग्रिड पर तैनात कर्मचारी पाला सिंह से बात की गई तो उसने कहा कि ग्रिड नया होने के कारण कुछ तकनीकी खामियां हैं जिन्हें तकनीकी माहिरों की सहायता से दूर किया जा रहा है। उप-मण्डल अधिकारी सरताज सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार लोड में काफी बढ़ौत्तरी हुई है जिस कारण रात्रि समय करंट ट्रिप कर जाता है। विशेषज्ञों की टीम को सूचित किया गया है और जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा।