राइडर्स ग्रुप के करीब 4 दर्जन सदस्यों ने रविवार को हुसैनीवाला जॉइंट चेकपोस्ट पर विजिट किया
ट्रेफिक अवेयरनेस का संदेश देते हुए बाइक पर हेलमेट लगाकर जाने के बारे में बताया
राइडर्स ग्रुप के करीब 4 दर्जन सदस्यों ने रविवार को हुसैनीवाला जॉइंट चेकपोस्ट पर विजिट किया
फिरोजपुर , 6.11.2022: शहीदों के शहर के ऐतिहासिक स्थलों से युवाओं को परिचित करवाने के उद्देश्य से फिरोजपुर फाउंडेशन द्वारा राइडर्स ग्रुप की स्थापना की गई है, जिसका मनोरथ युवाओं को फिरोजपुर की ऐतिहासिक स्थानों से अवगत करवाना है।
राइडर्स ग्रुप के करीब 4 दर्जन सदस्यों ने रविवार को हुसैनीवाला जॉइंट चेकपोस्ट पर विजिट किया । शैलेंद्र शैली व जिम्मी कक्कड़ ने बताया कि सदस्यों ने जहां म्यूजियम देखा वही बीएसएफ जवानों से मिलकर उनके द्वारा दिन-रात देश की रक्षा में किए जा रहे कार्यों की बखूबी सराहना की।
उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार सभी राइडर्स ने हेलमेट लगा रखे थे ताकि समाज को ट्रेफिक अवेयरनेस का संदेश देते हुए बाइक पर हेलमेट लगाकर जाने के बारे में बताया जाए। राइडर्स ने हिंद पाक सीमा पर भारत माता की जय वंदे मातरम के जय घोष भी लगाए। जिम्मी कक्कड़ ने कहा कि फिरोजपुर ऐतिहासिक जिला है और यहां पर कई स्मारक, म्यूजियम व अन्य धरोहर भी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले ग्रुप को फिरोज शाह मेमोरियल दिखाया गया था।