Ferozepur News

युवाओ के प्रोत्साहन हेतू फिरोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा यंग अचीवर्स अवार्ड 2025 का सफल आयोजन

युवाओ के प्रोत्साहन हेतू फिरोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा यंग अचीवर्स अवार्ड 2025 का सफल आयोजन

युवाओ के प्रोत्साहन हेतू फिरोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा यंग अचीवर्स अवार्ड 2025 का सफल आयोजन

फिरोजपुर, 21 जनवरी, 2025: युवाओ में को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें एक प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से फिरोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा फिरोजपुर यंग अचीवर्स अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी व गैर:सरकारी स्कूलो के विभिन्न श्रेणियो में विद्यार्थी अवार्ड प्राप्त करने पहुंंचे। डीसीएम इंटरनेैशनल स्कूल के बाजवा ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य समारोह में उप-मंडल अधिकारी दिव्या पी. ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि सैन्य अधिकारी सी.एस शर्मा, अरविंदन, जिला खेल अधिकारी रूपिन्द्र ङ्क्षसह बराड़, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मदन लाल विशेष रूप से पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फिरोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चैयरमेन डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की।
गणेश वंदना के साथ आयोजित कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा दीप प्रवज्जलन किया गया, जिसके बाद प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने सभी का स्वागत किया ।
चैयरमेन डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने सभी को अवार्ड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यंग अचीवर अवार्ड फिरोजपुर के युवाओ को नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिले के विद्यार्थियो में बहुत टैलेंट छिपा हुआ है और जरूरत है उनकी प्रतिभा को उजागर करने की। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स इस तरह के अवार्ड कार्यक्रम करवाकर युवाओ को एक नया प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है और उनमें आगे बढऩे की हिम्मत पैदा करेंगा, ताकि वह देश-विदेश में अपने जिले सहित माता-पिता का नाम रोशन कर सके।
मुख्यातिथि एसडीएम दिव्या पी. ने शब्दो में प्रशंसा करते हुए कहा कि वाकई इस तरह की अवार्ड सैरेमनी करवाना समय की बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि कई बार विद्यार्थियो की प्रतिभा छिपकर रह जाती है और उन्हें कोई प्रोत्साहित करने वाला नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम में सैंकड़ो प्रतिभागी देखकर लगता है कि जिले में टैलेंट की बिल्कुल भी कमी नहीं है।
डिप्टी डीईओ डा. सतिन्द्र सिंह ने इस अवार्ड सैरेमनी के लिए डा. अनिरूद्ध गुप्ता को बधाई का पात्र बताया है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर यंग अचीवर्स अवार्ड करवाने से प्राइवेट स्कूलो के अलावा सरकारी स्कूलो के विद्यार्थियो को काफी बूस्ट मिलेगा और वह समाज में आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड सैरेमनी ने विद्यार्थियो को एक प्लेटफार्म प्रदान करवाया है।
इस श्रेणी में दिए अवार्ड
यह अवार्ड स्पोर्टस चैम्पियन, अकैडमिक्स एक्सीलैंस, म्यूजिक व डांस, क्रिएटिव आर्ट, कम्यूनिटी हीरोस, टैक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कैटागिरी में अंडर- 10, 12, 14, 18 तक के छात्रो को दिए गए है। सबसे ज्यादा आवेदन अकैडमिक्स और स्पोर्टस श्रेणी में आए थे और ज्यूरी सदस्यो द्वारा बेहतरीन का चयन करके उन्हें अवार्ड के लिए चुना गया, जबकि बाकि के विद्यार्थियो की हौंसला अफजाई के लिए उन्हें सर्टीफिकेट प्रदान किए गए।
इस अवार्ड सैरेमनी में फिरोजपुर ऑफ कॉमर्स के अलावा भारत विकास परिषद, कबीरा फाऊँडेशन तथा मयंक फांऊंडेशन का अहम योगदान रहा। इस अवार्ड के लिए जिले के विभिन्न सरकारी व गैर: सरकारी स्कूलो के 500 से ज्यादा विद्यार्थियो ने इस अवार्ड के लिए आवेदन दिया था।
ये थे ज्यूरी सदस्य
इस अवार्ड में रैडक्रास सचिव अशोक बहल, डिप्टी डीईओ सैकेंडरी डा. सतिन्द्र सिंह, एसबीएस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. गजलप्रीत सिंह अनरेजा, डा. नीतू कक्कड़ तथा नरिन्द्रजीत कौर ने ज्यूरी मैंबर की भूमिका निभाई। उनके द्वारा विभिन्न कैटागिरी में आवेदन देने वाले विद्यार्थियो का चयन करके उन्हें अवार्ड के लिए नामांकित किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button