Ferozepur News

मेगा जॉब फेयर में पहुंचे 400 से ज्यादा कैंडीडेट्स, योगय उम्मीदवारो का मौके पर हुआ चयन

डीसीएम ग्रुप ने दास एंड ब्राऊन स्कूल में लगाया था जॉब फेयर-

मेगा जॉब फेयर में पहुंचे 400 से ज्यादा कैंडीडेट्स, योगय उम्मीदवारो का मौके पर हुआ चयन

मेगा जॉब फेयर में पहुंचे 400 से ज्यादा कैंडीडेट्स, योगय उम्मीदवारो का मौके पर हुआ चयन
-डीसीएम ग्रुप ने दास एंड ब्राऊन स्कूल में लगाया था जॉब फेयर-
फिरोजपुर, 25 जनवरी, 2025
डीसीएम ग्रुप द्वारा आयोजित मैगा जॉब फेयर में शनिवार को 400 से ज्यादा उम्मीदवारो ने हिस्सा लिया, जिसमें योगय कैंडीडेट्स का चयन करने के बाद मौके पर ही उन्हें नौकरी प्रदान की गई। डिप्टी हैड एच.आर. शिवानी ग्रोवर ने बताया कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में आयोजित इस जॉब फेयर में सैंकड़ो की संख्या में उम्मीदवारो ने विभिन्न पोस्टो के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि स्कूल में उम्मीदवारो के लिए विभिन्न हैल्प डैस्क बनाने के अलावा उनकी सुविधा के लिए काऊंटर लगाए थे। जिसमें एकैडमिक्स कोआर्डीनेटर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स, ट्रेनड ग्रेजुएट टीचर्स, प्राईमरी टीचर्स, प्री-प्राईमरी टीचर्स, कैम्ब्रिज एजुकेटर, एडमिन जॉब, फोरेन लैंगवेज टीचर्स, ईआरपी मैनेजर, कॅरियर काऊंसलर, क्लीनिकल काऊंसलर, लाईब्रेरियन, एनसीसी ट्रेनर, डांस टीचर, म्यूजिक टीचर्स, आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस, रोबोटिक्स ट्रेनर के इंटरव्यू हुए। उन्होंने कहा कि सुबह से शाम तक चलेे इस जॉब फेयर में दर्जनो की संख्या में उम्मीदवारो का चयन हुआ।
शिवानी ग्रोवर ने बताया कि डीसीएम ग्रुप द्वारा 5 हजार से अधिक लोगो को रोजगार के साधन प्रदान किए गए है, जिसमें शिक्षाविद्व स्टॉफ, नॉन टीचिंग सहित हर वर्ग के लोगों को ग्रुप द्वारा संचालित स्कूलों व आफिस में रोजगार के साधन दे रखे है ताकि वह ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपना कार्य कर अजीविका चला सके।
उन्होंने कहा कि डीसीएम ग्रुप के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता की सोच है कि बेशक यह जिला उद्योगिक रूप से स्मृद्ध ना हो पाया हो, वह रोजगार के इतने साधन यहां प्रफुल्लित करना चाहते है कि कोई भी व्यक्ति बेरोजगार ना रह पाएं और इसके लिए उनके द्वारा दिन-रात मेहनत की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति संस्थान में कार्य कर रहे है, उन्हें योगयता के आधार पर अच्छा वेतन दिया जा रहा है ताकि उनके परिवार का पालन-पोषण बेहतरीन ढंग से हो सके और किसी भी किस्म की दिक्कत ना आएं। गुप्ता ने कहा कि ना सिर्फ रोजगार बल्कि जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने में भी डीसीएम ग्रुप का सराहनीय कदम उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि ना सिर्फ हजारों लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाएं जा रहे है, बल्कि हर वर्ग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है ताकि उनके ज्ञान में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि स्टॉफ सदस्यों को मैडिटेशन, योग की ट्रेनिंग देने के अलावा विश्व स्तरीय ट्रेनर बुलाकर आई.टी, तकनीक की कोचिंग भी दी जा रही है तो वहीं एडमिन स्टॉफ के लिए भी ट्रेनिंग के खास प्रबंध कर रखे है। उन्होंने कहा कि पिछलें 78 वर्षो में जिले में जब भी कोई आपदा आई चाहे कोई युद्ध या बाढ़ आई हो तो डीसीएम ग्रुप ने हर कठिन समय में जिले के लोगों की मदद के लिए कदम उठाएं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button