Ferozepur News

मुख्यमंत्री झूठा प्रचार करना बंद करें और गुंडाराज खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं: सरदार सुखबीर सिंह बादल

अवैध खनन निंदनीय, कहा कि आप पार्टी की सरकार इसे संरक्षण दे रही

मुख्यमंत्री झूठा प्रचार करना बंद करें और गुंडाराज खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं: सरदार सुखबीर सिंह बादल

अवैध खनन निंदनीय, कहा कि आप पार्टी की सरकार इसे संरक्षण दे रही

कहा कि पीजीआई सैटेलाइट सेंटर की धीमी प्रगति के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार

मुख्यमंत्री झूठा प्रचार करना बंद करें और गुंडाराज खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं: सरदार सुखबीर सिंह बादल

फिरोजपुर, 30अगस्त, 2022: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से कहा है कि वह पंजाब में झूठा प्रचार बंद करें तथा पेड न्यूज अभियानों को रोकें एवम ‘‘गुंडा राज’’ खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

अकाली दल अध्यक्ष जीरा में एक अदालत की सुनवाई में भाग लेने के लिए गए थे और बाद में यहां जिला विकास समन्वय और निगरानी कमेटी (दिशा) की मीटिंग को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ यह तथ्य कि गैंगस्टर राज्य पुलिस प्रमुख और पुलिस प्रशासन को सरेआम धमकी दे रहे हैं, यह गृहमंत्रालय की नाकामी का संकेत है। इससे पहले कभी भी गैंगस्टरों का इतना हौंसला नही हुआ था कि वे इस तरह खुलेआम धमकियां दें’’। उन्होने कहा कि बिगड़ती कानून और व्यवस्था की स्थिति, जिसके कारण जबरन वसूली में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, के परिणामस्वरूप राज्य से पूंजी का भी पलायन हुआ है।

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने राज्य भर में हो रहे अवैध खनन की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आप पार्टी की सरकार गैर कानूनी खनन को संरक्षण दे रही है और यह घोटाला 500 करोड़ रूपये के आबकारी घोटाले के समान है। ‘‘खनन माफिया के साथ सांठगांठ करने वाले पदाधिकारियों द्वारा सरकारी खजाने को सैंकड़ों करोड़ों की लूट की जा रही है’’।

सरदार बादल ने कहा कि आप पार्टी की सरकार ने समाचार पत्रों और मीडिया घरानों को अपने दुष्प्रचार के लिए 700 करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है। उन्होने कहा, ‘‘ पहले कभी भी राज्य के सरकारी कोष का दुरूपयोग नही किया गया है, जैसा कि अब किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आप पार्टी की सरकार पेड न्यूज चलाने के लिए अखबार के पूरे पन्ने खरीद रही है।

दिशा में हुई एक मीटिंग में सरदार बादल ने डिप्टी कमिशनर से कांग्रेस विधायकों और उनके साथियों द्वारा मनरेगा फंड का दुरूपयोग की जांच करने के लिए कहते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने इंटरलॉकिंग टाइलें बनाने के लिए अपने कारखाने स्थापित किए और सरकार को उनसे कारखानों से कहीं ज्यादा उंची दरों पर घटिया टाइलें खरीदने के लिए कहा था।

सरदार बादल ने पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के काम में तेजी लाने में विफल रहने के लिए आप पार्टी की सरकार की निंदा करते हुए कहा कि पिछले पांच महीनों से इस मुददे को केंद्र सरकार के समक्ष नही उठाया गया है। यह कहते हुए कि कांग्रेस सरकार ने पहले पांच साल बर्बाद कर दिए, सरदार बादल ने डिप्टी कमिशनर से एक स्थिति रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा ताकि वह इस मामले को केंद्र के सामने उचित रूप से उठा सकें।

एक सवाल का जवाब देते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने बताया कि कैसे कृषि क्षेत्र के प्रति आप पार्टी की सरकार की उदासीनता राज्य में कैसे खेती का संकट पैदा कर रही है। उन्होने कहा कि पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किसानों को मूंगी की फसल बोने के लिए कहकर धोखा दिया और वादे के अनुसार फसल नही खरीदी। अब हम देख रहे हैं कि लंपी स्किन बीमारी (एलएसडी) से निपटने में आप पार्टी की सरकार की निष्क्रियता के कारण पंजाब में 300 करोड़ रूपये से अधिक पशु संपदा का सफाया हो गया है’’। उन्होने किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल प्रति दुधारू पशु 50 हजार रूपये की दर से मुआवजा देने की मांग की है।

इस अवसर पर जनमेजा सिंह सेखों, जोगिंदर सिंह जिंदू और वरदेव सिंह मान भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button