Ferozepur News

माता शाकुम्भरी जन्मोत्सव व मन्दिर स्थापना दिवस  पर संकीर्तण व भंडारे का आयोजन

-प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर को हरी सब्जियो से सजाया गया, भजनो पर झूमते रहे श्रद्धालू-

माता शाकुम्भरी जन्मोत्सव व मन्दिर स्थापना दिवस  पर संकीर्तण व भंडारे का आयोजन

माता शाकुम्भरी जन्मोत्सव व मन्दिर स्थापना दिवस  पर संकीर्तण व भंडारे का आयोजन
-प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर को हरी सब्जियो से सजाया गया, भजनो पर झूमते रहे श्रद्धालू-
संवाद सहयोगी, जागरण
फिरोजपुर, 19-1-2025: माता शाकुम्भरी जन्मोत्सव व मन्दिर स्थापना दिवस  के उपलक्ष्य में छावनी के राम बाग रोड़ स्थित प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालूओ ने हिस्सा लिया। वास्तविक वैल्फेयर सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस समारोह में पूरी मन्दिर प्रांगण को हरी सब्जियो सजाया गया और माता शाकुम्भरी का हरी सब्जियो के साथ श्रृंगार किया गया।
प्रधान सुशील गुप्ता और कैशियर सुनील जैन ने बताया कि माता की विधिवत पूजा के बाद श्री श्याम नटवर मंडल द्वारा रात्रि को भजनो के माध्यम से सभी को भक्ति के मार्ग से जोड़ा। उन्होंने बताया कि भजनीक गोपी शर्मा और गोपाल कृष्ण पप्पू के भजनो पर पूरी रात भक्तजन झूमते रहे और माता की रानी के जयकारो से पूरा मन्दिर प्रांगण गूंज उठा। उन्होंने बताया कि मन्दिर में श्रद्धालूओ के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया था।
महासचिव दीपक अग्रवाल ने बताया कि मन्दिर में कुलदेवी शाकुभरा माता की प्रतिमा स्थापित होने के कारण यहां पर काफी संख्या मेंं उनके अनुयायी आकर पूजन करते है और यहां पर हर साल यह उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि मन्दिर के संस्थापक स्वर्गीय योगेश गुप्ता की प्रेरणा के  चलते मन्दिर में धार्मिक कार्यो के अलावा समाजसेवा के कार्य भी समय-समय पर किए जाते है।
अंत में माता रानी की मंगल आरती की गई और भोग लगाने के बाद श्रद्धालूओ में हरी सब्जियो का प्रशाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल अमनजोत गुप्ता, गगनदीप अग्रवाल, आशीष सिंगला, इंद्र गुप्ता, अंकुश जैन, पप्पल, विशाल गुप्ता, बोबी बाठ, धर्मपाल बांसल, धरमू पंडित, दविन्द्र बजाज, दविन्द्र नारंग, दीपक शर्मा, मोहन जैन, रतन सिंह सैणी, नीटू, टिंकू जैन, विशाल जैन, मोहन जैन, अनीता ङ्क्षसगला, करूण गर्ग, दिनेश, सुभाष, मयंक, अशोक महावर, धीरज बख्शी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button