Ferozepur News
महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर रात्रि को दीपमाला और आतिशबाजी का किया गया विशेष आयोजन
महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर रात्रि को दीपमाला और आतिशबाजी का किया गया विशेष आयोजन
अबोहर 4 अक्तूबर, 2024 : महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर अग्रवाल सभा के प्रधान राजेश गुप्ता द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर प्रातः माल्यार्पण किया गया वहीं रात्रि को दीपमाला और आतिशबाजी का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रधान राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में महाराजा अग्रसेन चौक पर रात्रि को सभा के सरंक्षक सतपाल खारीवाल, अश्विनी झुंथरा, ओम प्रकाश भूकरका, रामा गोयल, रमेश भूकरका अशोक गर्ग, सुनील गोयल, अजय गोयल विजय गोयल, निशांत गुप्ता, द्वारा दीपमाला और आतिशबाजी करके जयंती की खुशियों को मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान गणमान्यों ने बुलंद आवाज में जयघोष भी किया। सभी सदस्यों को सपंजी रसगुल्लों का प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजेश गुप्ता ने कहा कि हर साल अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव मनाया जाता है। आज नवरात्रि का पहला दिन भी है। भगवान राम के वंशज माने जाने वाले महाराजा अग्रसेन की जयंती आज पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के पितामह और वैश्य समाज के संस्थापक कहे जाते हैं।