मयंक शर्मा की याद में मैमोरियल वॉल का उद्वाटन, सामाजिक बुराईयों के कटाक्ष पर दिया संदेश
मयंक शर्मा की याद में मैमोरियल वॉल का उद्वाटन, सामाजिक बुराईयों के कटाक्ष पर दिया संदेश
फिरोजपुर, 9 अक्टूबर, 2020: तीन वर्ष पहले सडक़ दुर्घटना का शिकार हुए विद्यार्थी मयंक शर्मा की याद में उसके स्कूल दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में मयंक शर्मा मैमोरियल वॉल बनाई गई है। मयंक के पिता दीपक शर्मा, चाचा कमल शर्मा व मामा दीपक ग्रोवर ने कहा कि इस वॉल का उद्वाटन मयंक की बहन सुरभि शर्मा ने किया। इस दीवार पर सामाजिक बुराईयो के बारे में संदेश देती पेंटिंगस लगाई गई है तथा सडक़ हादसो से बचने का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ज्यादातर हादसे ट्रैफिक नियमो का पालन ना करने के कारण होती है और लोगो को चाहिए कि दो-पहिया वाहन चलाते हुए वक्त हैलमेट पहने और कार में सीट बैल्ट का इस्तेमाल करे।
दीपक शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा हर साल मयंक शर्मा मैमोरियल पेंटिंग कम्पीटिशन का आयोजन किया जाता है और उसमें हजारो की संख्या में प्रतिभागी हिस्सा लेते है। इस अवसनर पर फाऊंडेशन के प्रधान अनिरूद्ध गुप्ता, प्रिंसिपल रानी पौदार, डिप्टी डॉयरैक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो, डा. सैलिन, प्रेम आनंद सहित अन्य उपस्थित थे।