Ferozepur News

मयंक फाऊंडेशन ने आयोजित की मयंक शर्मा मेमोरियल पेटिंग प्रतियोगिता

विभिन्न स्कूलों के स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लेकर प्रतिभा का किया प्रदर्शन
फिरोजपुर
——-
रमेश कश्यप : 22-4-2018: 
मयंक फाउंडेशन फिरोजपुर के पदाधिकारियों की ओर से ट्रैफिक जैसी समस्या, सडक़ों की सही जानकारी एवं हरियाली का संदेश देने के लिए फिरोजपुर छावनी के गांधी गार्डन में मयंक शर्मा मेमोरियल पेंटिंग मुकाबले-2018 का आयोजन संस्था के संस्थापक दीपक शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के करीब 1000 छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए अनिरुद गुप्ता, अश्वनी ग्रोवर, राकेश कुमार और शलिन्द्र बबला ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता 4 वर्गों जैसे की पहली से पांचवीं, छेवीं से आठवीं, नौवीं से 12वीं और ओपन वर्ग में करवाई गई। जिसमें ट्रैफिक संबंधी जागरूता, सडक़ों के निशान और हरियाली का संदेश देती हुई छात्रों ने पेटिंग तैयार की। इस दौरान संस्था के संस्थापक दीपक शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था के उद्देश्यों ट्रैफिक जागरूकता और लोगों को सडक़ी नियमों से अवगत करवाना। इसके साथ ही नौजवान पीढ़ी को खेल की तरफ उत्साहित करने के साथ-साथ जनता की मुश्किलों का हल करने के लिए मयंक फाउंडेशन का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि संस्था के उद्देश्य को मद्देनजर रखकर ही आज इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था की तरफ से विजेता बच्चों को सर्टीफिकेट और पद्क देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर अन्य के अलावा कमल शर्मा, गजप्रीत सिंह, अमित बत्रा, सुनील गक्खड़, सौरभ नारंग, जतिन्द्र संधा, दीपक ग्रोवर, हरिन्द्र भुल्लर, जसपाल हांडा, डा.राजीव शर्मा, राजेश मेहता, अनिल मछराल, दलबीर सिंह, संदीप सिंह, गौरव ग्रोवर, विशाल, विक्रमदित्या शर्मा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button