Ferozepur News

मयंक फाउंडेशन ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर किया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

रक्तदाताओं को पौधे भेंट कर दिया हरित संदेश

मयंक फाउंडेशन ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर किया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
मयंक फाउंडेशन ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर किया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
रक्तदाताओं को पौधे भेंट कर दिया हरित संदेश
 फ़िरोज़पुर 15 जून, 2024:
मयंक फाउंडेशन ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर डॉ अनिरुद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में रोटरी भवन में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। इसमें रक्तदान के महत्व और इस बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम को लोगों से अच्छा सहयोग मिला।  सिविल अस्पताल फ़िरोज़पुर स्थित ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति हेतु इस कैंप का आयोजन रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर के सहयोग से, मयंक फाउंडेशन ने किया जिसमें 54 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए
प्रोजैक्ट को-आर्डिनेटर संदीप कंबोज व अरुण अरोड़ा ने बताया कि “हमें विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इस नेक कार्य का हिस्सा बनकर बहुत खुशी मिली है तथा लोगों की ओर से मिला सहयोग हमें उत्साहित करता है।

शिविर में किया गया रक्तदान लोगों की जान बचाने में सहायक साबित होगा तभी तो रक्तदान को महादान कहा गया है।

  मयंक फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो शिक्षा, खेल , वातावरण व सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से विभिन्न पहलों के माध्यम से लोगों की सेवा करने के लिए समर्पित है और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार विकास को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।
 इस अवसर पर रक्तदाताओं मे नगरपालिका अध्यक्ष रींकू ग्रोवर ,गौरव ग्रोवर
सुनीर मोंगा, डॉ ग़ज़लप्रीत अरनेजा,   योगेश हांडा, डॉ रोहित गर्ग, राजीव सेतिया, मनोज गुप्ता, गगनदीप सिंह, दीपक मठपाल , कमल शर्मा, डॉ बोहड़ सिंह, संजीव अरोड़ा व मयंक फ़ाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।
इसके इलावा रोटरी क्लब, फ़िरोज़पुर, डॉक विभाग तथा पंजाब पुलिस
का भी विशेष सहयोग रहा। डॉ दिशवीन बाजवा
ब्लड टरांसफियूजन अफ़सर व टीम ने रक्तदान कैंप में विशेष योगदान दिया। शिविर में नारी शक्ति ने भी भाग लेकर सबको प्रेरित किया।
सभी रक्तदानियों को धन्यवाद हेतु सर्टिफिकेट के साथ पौधे भेंट कर हरित संदेश दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button