Ferozepur News
मयंक फाउंडेशन द्वारा प्राइमरी स्कूल शाहदीन वाला में ” ईच वन प्लांट वन “ अभियान के तहत हुआ पौधारोपण
मयंक फाउंडेशन द्वारा प्राइमरी स्कूल शाहदीन वाला में ” ईच वन प्लांट वन “ अभियान के तहत हुआ पौधारोपण
फिरोजपुर 28 जुलाई, 2024:
मयंक फाउंडेशन फिरोजपुर द्वारा “इच वन प्लांट वन” की हरित पहल के तहत प्राइमरी स्कूल शाहदीन वाला में हरित आवरण को बढ़ाने और स्कूल मैदान को खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सचिव राजीव सेतिया ने बताया कि इस दौरान सुखचैन, कदम, गुलाब, एरिका पॉम सहित 65 पौधे लगाए गए।
टीम मयंक फाउंडेशन ने सभी नागरिकों से अपने आस-पास पेड़ लगाने और “इच वन प्लांट वन” का हिस्सा बनने की अपील की। पौधारोपण अभियान में शाहदीन वाला की सुखविंदर कौर हेड टीचर, सुरिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, सुरिंदरपाल सिंह, इकबाल सिंह, गुरदेव सिंह, कुलबीर कौर, अवतार सिंह, रमनदीप, मोना, विशाखा और मयंक फाउंडेशन के सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।
प्रोजैक्ट कोरडीनेर अक्ष कुमार ने कहा कि मयंक फाउंडेशन वनीकरण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण अभियान चला रहा है। अक्ष ने बताया कि फाउंडेशन ने पिछले पाँच वर्षों में हजारों पौधे की लगाने के अलावा इन पौधों की नियमित देखभाल और रखरखाव भी किया है।
इस अवसर पर मयंक फ़ाउंडेशन से अक्ष कुमार, गुर साहब , हरविनोद खुल्लर, चरणजीत सिंह , राजीव सेतिया , दीपक मठपाल , हिमांशु गुप्ता , गुरप्रीत भुल्लर, अंकु बजाज , तुषार अग्रवाल , विकास अग्रवाल , अश्वनी शर्मा , राकेश कुमार व दीपक शर्मा उपस्थित रहे।