Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाने की मुहिम जारी
आज धुँध के मौसम में 500 रिफ़्लेक्टेर लगाये
मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाने की मुहिम जारी
आज धुँध के मौसम में 500 रिफ़्लेक्टेर लगाये
फ़िरोज़पुर 28 दिसंबर, 2020: धुंध के दिनों के कारण हादसों की रोकथाम के लिए आज दोपहर मयंक फ़ाउंडेशन ने फ़िरोज़पुर ट्रैफ़िक पुलिस के सहयोग से स्थानीय जी टी रोड पर स्थित चुंगी नंबर 7 पर वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाने की मुहिम को आगे बढ़ाया ओर इसी कड़ी के अंतर्गत आज मयंक फ़ाउंडेशन की तरफ से चार पहिया वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाए गए।
इस मौके पर संबोधित करते हुए दीपक शर्मा व ट्रैफ़िक इंचार्ज रवी कुमार ने बताया कि धुंध के दिनों में वाहन दिखाई न देने के कारण कई बार हादसे हो जाते हैं, जिसके साथ कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। हमारी थौड़ी-सी लापरवाही बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। इसलिए आज वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाकर लोगों को इस संबंधित जागरूक किया गया है।रिफ्लैक्टर लगाने से दूर से ही वाहन नजर आने लगता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन धुंध के दिनों में वाहन धीरे चलाएं और वाहनों पर रिफ्लैक्टर जरूर लगाएं, जिससे होने वाले हादसों को रोका जा सके।
इस अवसर पर सहायक थानेदार कुलदीप खिंदरा व टीम व मयंक फ़ाउंडेशन से डॉ ग़ज़ल प्रीत अरनेजा , गगनदीप सिंह , अमित भंडारी , कमल शर्मा, राकेश कुमार, डॉ तनजीत बेदी ,एडवोकेट रोहित गर्ग ,दीपक गुप्ता,तरसेम कुमार ,विकास गुंभर,नविंदर कुमार , अक्ष कुमार , डॉ कमल खन्ना ने रिफ़्लेक्टेर लगाने में सहयोग दिया।