Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन आयोजित करेगी 5वीं मयंक शर्मा मेमोरीयल पेंटिंग प्रतियोगिता : आओ रंग भरें
सड़क सुरक्षा, जीवन के रंग , वातावरण, डिजीटल इंडिया, आज़ादी का अमृत महोत्सव होंगे थीम
मयंक फ़ाउंडेशन आयोजित करेगी 5वीं मयंक शर्मा मेमोरीयल पेंटिंग प्रतियोगिता : आओ रंग भरें
सड़क सुरक्षा, जीवन के रंग , वातावरण, डिजीटल इंडिया, आज़ादी का अमृत महोत्सव होंगे थीम
फ़िरोज़पुर (15 अप्रैल,2022):
मयंक शर्मा की स्मृति में हर वर्ष की तरह मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा रविवार 17 अप्रैल 2022 को गांधी गार्डेन , फ़िरोज़पुर छावनी में 5 वीं मयंक शर्मा मेमोरीयल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रोजैक्ट कोरडीनेटर संदीप सहगल ने बताया कि ने बताया कि इस प्रतियोगिता की एंट्री फ़ीस निशुलक है, जिसमें लगभग 1000 प्रतियोगी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल 5 कैटेगॉरी रखी गई है। पहली कैटेगरी में कक्षा 1-3 , दूसरी में कक्षा 4-5 , तीसरी में कक्षा 6-8, चतुर्थ में 9वीं से 12वीं के छात्र व पाँचवी ओपन कैटेगॉरी है जिसमें किसी भी आयु-वर्ग के चित्रकार भाग ले सकते हैं ।
सचिव राकेश कुमार ने बताया कि इसी प्रकार हर कैटेगॉरी की अलग थीम हैं, पहली कैटेगॉरी में बच्चे अपने फ़ेवरेट कार्टून पात्र , शेयरिंग इज़ केरिंग और माई ग्रीन वर्ल्ड पे चित्र बना कर रंग भर सकते हैं। दूसरी कैटेगॉरी जो कि कक्षा चौथी और पाँचवी कि छात्रों के लिए है, उसमें बच्चे कलर्ज़ ऑफ लाइफ़, बैक टू स्कूल ऑफटर कोविड और सेव प्लेनेट अर्थ के थीम पर चित्र बना सकते हैं। तृतीय
कैटेगॉरी में डिजिटल इण्डिया , थिंक पीस व अर्थ आफ़्टर 20 ईयरज़ थीम है। कक्षा नौवीं से बाहरवीं के बच्चों के लिए थीम रोड सेफ़्टी, पीस एंड वॉर व आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स है। ओपन कैटेगॉरी के लिए थीम शेड्ज़ ओफ़ लाइफ़ , आज़ादी का अमृत महोत्सव व रोड सेफ़्टी है।
सभी छात्रों को 75 पुरस्कारों के अलावा पेंटिंग शीट, रीफ़्रेशमेंट व पार्टीसिपेशन सर्टिफिकेट वितरित किए जाएँगे।