Ferozepur News
मदर्स डे पर डीसीएम ग्रुप द्वारा भव्य समारोह का आयोजन, विद्याथर्र््िायो के मध्य फेमलेस कुङ्क्षकग व आभूषण प्रतियोगिता करवाई
मदर्स डे पर डीसीएम ग्रुप द्वारा भव्य समारोह का आयोजन, विद्याथर्र््िायो के मध्य फेमलेस कुङ्क्षकग व आभूषण प्रतियोगिता करवाई
-रैंप वॉक व विभिन्न खेलो का आयोजन, मां के प्रति ममता जताते हुए विद्यार्थियो ने सुनाए गीत-
फिरोजपुर, 13 मई, 2023
मातृत्व व स्नेह के प्रतीक मदर्स डे के उपलक्ष्य में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा अपने स्कूलो में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसमें बच्चो ने अपनी माता के प्रति प्यार को भावो के माध्यम से दर्शाया।
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि नन्नेे-मुन्ने बच्चो द्वारा अपनी माता से प्रेम करते हुए उनके लिए गीत, कविताए सुनाए। बच्चो का अपनी मां के प्रति प्यार देखकर सभी मंत्रमुगध हो गए और पूरा पंडाल तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। प्रिंसिपल ने बताया कि मां ही बच्चे का पहला मित्र और पहला गुरू है। बच्चा जितना अपनी मां से सीख पाता है, उतना किसी अन्य से नहीं सीख पाता। इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, एवीपी एलीमैंट्री प्रीति सेठी, कोआर्डीनेटर प्रियंका, मुस्कान सहित अन्य उपस्थित थे।
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि मदर डे के उपलक्ष्य में फेमलेस कुकिंग व आभूषण बनाने की प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम में सिविल जज सतवीर कौर ने विशेषातिथि के तौर पर हिस्सा लिया। प्रैप-2 के विद्यार्थियो की माताओ ने भी मंच पर नृत्य के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मां दुर्गा को समर्पित भी नृत्य पेश किया गया। कुकिंग सैंस फॉयर में अहाना और हयात रहे, जबकि फस्र्ट रनर-अप मिलियम और विवान सहित सैकेंड रनर-अप विराट रहे। उसी तरह आभूषण प्रतियोगिता में जपेशपाल शर्मा प्रथम, रबैयत ने फस्र्ट रनर-अप तथा इशरत ने सैकेंड रनर-अप का खिताब हासिल किया। इस अवसर पर हैड मिस्ट्रेस बिंदू गुप्ता, वीपी एडमिन डा. सैलिन, सीनियर वीपी अकैडमिक्स मधु चोपड़ा, एवीपी प्राईमरी सुमन मोंगा सहित अन्य उपस्थित थे।
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि स्कूल के नेहरू ब्लॉक में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। बच्चो व उनकी मदर्स द्वारा केक कट किया गया और मंच पर माताओ और बच्चो ने अपनी प्रस्तुति देकर एक-दूसरे के प्रति स्नेह प्रगट किया। उन्होंने कहा कि मां की ममता व प्यार से बड़ा इस दुनिया में एक बच्चे के लिए कोई तोहफा नही होता। बच्चो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी मां के प्रति श्रद्धा-भावो को दर्शाया। स्कूल में फेमलेस कुकिंग, रैंप वॉक और विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया।