मथुरा में ताइक्वांडो चैंपियनशिप ड्रीम कप में फिरोजपुर की टीम ने 3 स्वर्ण, 9 रजत पदक जीते
मथुरा में ताइक्वांडो चैंपियनशिप ड्रीम कप में फिरोजपुर की टीम ने 3 स्वर्ण, 9 रजत पदक जीते
फिरोजपुर, 29.8.2023: मथुरा ताइक्वांडो आर्गनाइजेशन द्वारा 26, 27 अगस्त को मथुरा के अग्र वाटिका हॉल में ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप ड्रीम कप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में लगभग 10 राज्यो के 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस चैंपियनशिप में 3 इवेंट क्योरुगी, पूम्से, टैग टीम का आयोजन किया गया। जिसमे पंजाब से एनर्जी स्पोर्ट्स ऐंड फिटनेस एकेडमी ऑफ इंडिया, फिरोजपुर की 22 सदस्य टीम ने भाग लिया जिसमे 12 खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड और 9 सिल्वर मेडल जीतें। *गोल्ड मेडल विजेता* – वैंजला चौरसिया, माइकल, मानवी और *सिल्वर मेडल विजेता* – विशाल कुमार, क्रिश कोछड़, अनहद कठपाल, रिहान गुंबर, दक्ष, स्पर्श सचदेवा, पूर्णिमा जैसवाल, राजन, आर्यन मीना।
और जतिन,युवराज सिंह, करन मेहता ने चौथा स्थान प्राप्त किया ये जानकारी पंजाब के प्रसिद्ध कोच पंकज चौरसिया दी और बताया अक्टूबर के महीने मे फिरोजपुर में हमारी एकेडमी की ओर से उच्च स्तरीय भव्य चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा,, विजेता टीम का फिरोजपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर खिलाड़ियों के परिवार वालों और खेल अभिवावको द्वारा भव्य स्वागत किया इस मौके पर कई सस्थाओ ओर स्कूलों के प्रिंसिपलों,खेल अद्यापको ने टीम को जीत की बधाई दी