मंडल रेल प्रबंधक ने कार्य निष्पादन समीक्षा बैठक का आयोजन किया
मंडल रेल प्रबंधक ने कार्य निष्पादन समीक्षा बैठक का आयोजन किया
Ferozepur, December 17, 2020; मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने आज दिनांक 17.12.2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा सभी ब्रांच अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया | बैठक में कोहरे के दौरान रेलपथों की संरक्षा, समयपालन एवं कुल माल लदान का हिस्सा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया |
उन्होंने कहा कि रेलवे के लिए संरक्षा अति आवश्यक है | कोहरे के मौसम के दौरान संरक्षा बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को परामर्श देने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए | उन्होंने संरक्षा से जुड़े सभी स्टाफ को निर्देश दिए कि कि वे अपनी ड्यूटी के दौरान कोई शार्ट कट तरीके ना अपनाएं ताकि ट्रेन परिचालन में व्यवधान उत्पन्न हो सकें |
उन्होंने रेलगाड़ियों के निर्बाध परिचालन के लिए रेलपथों, रिले, पैनल कक्षों और मानवीय भूल में कमी लाने के लिए संरक्षा बनाए रखने पर बल दिया | उन्होंने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ मंडल अभियंता / समन्वय से कहा कि मंडल के सभी सहायक मंडल अभियंता एवं सुपरवाइजर मंडल के सम्पूर्ण ट्रैकों की दरारों एवं वेल्डों की व्यापक निगरानी करें | उन्होंने बताया कि सभी रेलगाड़ियों में फोग सिग्नल डिवाइस लगा होना सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता को कहा गया है ताकि रेलगाड़ियों का समयपालन कायम रहें |
उन्होंने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा वरिष्ठ मंडल परिचानल प्रबंधक से कहा कि मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के उधमियों / व्यापारियों से परस्पर संपर्क बनाए रखे ताकि उनको माल लदान हेतु बेहतर सेवाएँ प्राप्त हो सकें | उन्होंने रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों को ग्राहकों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए | उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष खाद्धान्न एवं अन्य वस्तुओं के लदान में वृद्धि हुई है |