मंडल चिकित्सालय, फिरोजपुर में कोविड-19 टीकाकरण सेंटर का शुभारम्भ
टीकाकरण की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक से हुई जिन्होंने कोरोना टीके की पहली डोज ली
मंडल चिकित्सालय, फिरोजपुर में कोविड-19 टीकाकरण सेंटर का शुभारम्भ एवं विशेष स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन जिसमें रेलवे अधिकारियों ने स्वास्थ्य जांच करवाई ।
फिरोजपुर , 23.3.2021: फिरोजपुर मंडल में कार्यरत रेल अधिकारियों के स्वास्थ्य जाँच के लिए आज दिनांक 23 मार्च, 2021 को शहीदे आजम भगत सिंह के शहीद दिवस के अवसर पर मंडल चिकित्सालय, फिरोजपुर में कोविड-19 टीकाकरण सेंटर का शुभारम्भ कोविड का टीका लगानेवाले श्री संजीव द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. उषा किरण तथा अन्य रेलकर्मियों की उपस्थिति में किया गया। टीकाकरण की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक से हुई जिन्होंने कोरोना टीके की पहली डोज ली। उन्हें इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्धारित निर्देशों के अनुसार रेलवे के फ्रंटलाइन स्टाफ को कोविड-19 का टीका लगाना सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने से इस बीमारी से संक्रमित होने का खतरा कम हो जाता है। परन्तु टीका हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है। अतः कोरोना टीकाकरण समुदायों में रोग के प्रसार को रोकने में मदद करता है ।
इसके अतिरिक्त मंडल चिकित्सालय में विशेष चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपना स्वास्थ्य जाँच करवाया। इस जाँच में रक्त परीक्षण, ईसीजी, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, एक्स-रे तथा अन्य जाँच की गई तथा उनको स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के लिये चिकित्सकों ने परामर्श भी दिया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उषा किरण ने बताया कि अधिकतर रेलवे अधिकारियों की ड्यूटी गतिमान प्रवृति की होने के कारण वे व्यस्त रहते हैं तथा अपना स्वास्थ्य का परिक्षण नहीं करवा पाते हैं। जाँच शिविर में सभी अधिकारियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया, जिससे उनके स्वास्थ्य की वार्षिक स्तर पर मॉनीटरिंग की जा सकें।