मंडल चिकित्सालय, फिरोजपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्त्साहपूर्वक रक्तदान किया
मंडल चिकित्सालय, फिरोजपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्त्साहपूर्वक रक्तदान किया |
फिरोजपुर, 22.3.2021: मंडल चिकित्सालय, फिरोजपुर में आज दिनांक-22 मार्च, 2021 को शहीदी दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर एक रक्तदान शिविर तथा जल शपथ का आयोजन किया गया। यह शिविर सिविल हॉस्पिटल, फिरोजपुर के सहयोग से रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा लगाया गया था। शिविर के माध्यम से कम से कम 100 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी संग्रहित रक्त को सिविल हॉस्पिटल, फिरोजपुर के ब्लड बैंक में भेजा जायेगा |
इस रक्तदान शिविर की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल के द्वारा रक्त देने से हुई | अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलबीर सिंह ने भी रक्तदान किया। रक्तदान में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्त्साहपूर्वक रक्तदान किया और 54 से अधिक रेलकर्मियों ने पहली बार रक्तदान किया। चिकित्सकों ने सभी रक्तदान करने वाले रेलकर्मियों को सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. उषा किरण की अल्प समय में इस शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। रक्तदान के दौरान कोविड-19 की हिदायतों का पालन किया गया |
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रक्तदान एक महादान है | इसमें सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए | उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में खून की कमी से मरीजों को परेशानी होती है। इस रक्तदान शिविर से जरूरतमंद व्यक्ति को सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, फिरोजपुर ने राष्ट्रीय जल मिशन के तहत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल शपथ दिलाया गया | उन्होंने कहा कि जल को बचाना जीवन को बचाने के बराबर है क्योंकि इसे बचा कर हम अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं