Ferozepur News

भारत विकास परिषद ने की पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था 

फाजिल्का 19 अप्रैल : भारत विकास परिषद द्वारा सेवा प्रकल्प् के अंतर्गत भीष्ण गर्मी में पक्षियों को दाना-पानी की व्यवस्था का प्रकल्प अध्यक्ष सुनील कक्कड़ के नेतृत्व में लिया गया। परिषद द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद पार्क में स्थित पेड़ों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी के कटोरे लटकाए गए। मिट्टी के कटोरों में दाना-पानी के कटोरे लटकाए गए। मिट्टी के कटोरों में दाना-पानी डाला गया व पार्क में उपस्थित जनसमूह को भी प्रेरणा देते हुए जागृत किया। शहर के विभिन्न स्थलों पर पेड़ों पर पार्क स्कूल व सार्वजनिक स्थलों पर मिट्टी के कटोरे लटकाए गए। परिषद सदस्यों द्वारा अपने घ्ज्ञक्रों में भी इस प्रकल्प को लेने का प्रण किया। राष्ट्रीय मंत्री श्रीनिवास बिहानी ने इस प्रकल्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर में पक्षियों की गिनती कम हो रही है। भीष्ण गर्मी में पानी का स्रोत न होने से कई पक्षियों की मौत हो जाती है। ये सेवा का प्रकल्प सबको करना चाहिए। पार्क में मिट्टी के कटोरे शहरवासियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे जो इसकी संभाल कर सकते हैं जरूर लगाएं। इस अवसर पर परिषद सचिव श्याम पेड़ीवाल, कोषाध्यक्ष राजन सिंगला, प्रांतीय सचिव विकटर छाबड़ा, विकास रत्न, रमेश चुचरा, सुनील मदान, उपाध्यक्ष सतिंदर पुपनेजा, पूर्व अध्यक्ष विकास डागा, राजा राम सचदेवा, अशोक सुधा ने सहयोग किया। अध्यक्ष सुनील कक्कड़ ने सभी का धन्यावाद किया व इस प्रकल्प को व्यापक स्तर पर लेने का आह्वान किया। 

Related Articles

Back to top button