भारत विकास परिषद कैंट शाखा की चुनावी बैठक हुई
फिरोजपुर 4 March( शिव राम)भारत विकास परिषद कैंट शाखा की चुनावी बैठक प्रांतीय कोआर्डीनेटर अनिल जैन और राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुराने कार्यो की चर्चा की गई तथा नए प्रोजैक्टो को बेहतर तरीक्के से पूरा करने पर विचार-विमर्श किया गया। परिषद सदस्यो ने बालकृष्ण के बेहतर कार्यो को देखते हुए उन्हें फिर से प्रधान मनोनित किया है, जबकि विजय अग्रवाल को सैक्रेटरी और अरूण अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया है। राजकुमार गुप्ता ने बताया कि भाविप का मुख्य उद्देश्य देशहित में कार्य करते हुए भारतीय संस्कृति का प्रचार करना है। उन्होनें बताया कि देश में विरोधी ताकते तेजी से पैर पसारती जा रही है और युवा पीढ़ी पतन की तरफ जा रही है। यहीं कारण है कि भारत विकास परिषद ने भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रोज्ैक्ट चलाने के अलावा नेत्र दान, नेत्र आप्रेशन प्रोजैक्ट आरम्भ किए ताकि मानवता की निष्काम भाव से सेवा की जा सके।