भारत दिवस” के रूप में मनाया गया, जो “हेल्थ फॉर रन” एवं व्यापक श्रमदान कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ
भारत दिवस” के रूप में मनाया गया, जो “हेल्थ फॉर रन” एवं व्यापक श्रमदान कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ
फिरोजपुर, 02.10.2024:
“राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती को आज “स्वच्छ भारत दिवस” के रूप में मनाया गया, जो “हेल्थ फॉर रन” एवं व्यापक श्रमदान कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।”
भारतीय रेलवे में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक “स्वच्छता ही सेवा” का आयोजन किया गया।
फिरोजपुर मंडल में इसकी शुरुआत 17 सितंबर को मंडल रेल प्रबन्धक श्री संजय साहू द्वारा सभी रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाने एवं समापन राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर आज 02 अक्टूबर को “हेल्थ फॉर रन” कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ जिसमें 200 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक की अगुआई में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आज 02 अक्टूबर को गाँधी जयंती “स्वच्छ भारत दिवस” के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में आज फिरोजपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी, आरपीएफ बैरक आदि स्थानों पर व्यापक श्रमदान किया गयाI जिसके अंतर्गत मंडल के फिरोजपुर कैंट स्टेशन, जम्मू तवी, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर सिटी, पठानकोट, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, सुल्तानपुर लोधी, पालमपुर, मुक्तसर, व्यास, फाजिल्का सहित अन्य सभी स्टेशनों तथा रेलवे कॉलोनियों में व्यापक स्तर पर श्रमदान किया गयाI इन स्टेशनों पर “हेल्थ फॉर रन” का भी आयोजन किया गया
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू की अगुआई में “स्वच्छ भारत दिवस” के अंतर्गत फिरोजपुर लोको कॉलोनी में स्थित रेलवे फाटक सी-57 के समीप 100 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने व्यापक श्रमदान करके लगभग 3500 किलोग्राम से अधिक कूड़े को साफ़ किया और वातावरण को स्वच्छ बनाया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी जनमानस से अपील किया कि वे प्रतिदिन अपने दैनिक चर्या में स्वच्छता को शामिल करें जिससे धनात्मक उर्जा का संचार होगा और साथ ही वे स्वस्थ भी रहेंगे।