Ferozepur News
बार्डर टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिल्ली से फिरोजपुर पहुंची बाइकर्स की रैली का हुआ भव्य स्वागत
इंटैक द्वारा दास एंड ब्राऊन स्कूल में भव्य राऊंड टेबल कार्यक्रम का आयोजन
बार्डर टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिल्ली से फिरोजपुर पहुंची बाइकर्स की रैली का हुआ भव्य स्वागत-इंटैक द्वारा दास एंड ब्राऊन स्कूल में भव्य राऊंड टेबल कार्यक्रम का आयोजन –-डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने जिले को टूरिस्ट हब बनाने का विजन किया पेश-

फिरोजपुर, 20 मार्च, 2025: बॉर्डर टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बाइकर्स की रैली शहीदो के शहर पहुंची, जिसका दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल में इंटैक फिरोजपुर चैप्टर द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
को-कन्वीनर विक्रम दित्या शर्मा ने बताया कि यह रैली 17 मार्च को दिल्ली से चली थी, जोकि चंडीगढ़ सहित पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन से होते हुए फिरोजपुर पहुंची है, जोकि यहां से फरीदकोट, फाजिल्का से होते हुए वापिस दिल्ली को रवाना होगी। उन्होंने बताया कि ओक्सबो एक्सप्लोरर द्वारा आयोजित इस बाइक रैली में ज्यादातर सैन्य अधिकारी शामिल है।
दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल के विष्णु भगवान राय बहादुर हॉल में राऊंड टेबल समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर बिक्रम सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि उनके साथ कर्नल योगेश, कर्नल आशीष, इंटैक पंजाब चैप्टर के कंवीनर मेजर जनरल रिटायर्ड बलविन्द्र सिंह, आईटीओ विवेक मल्होत्रा विशेष रूप से पहुुंचे। दीप प्रवज्जलन के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में वीपी कैम्ब्रिज बिंदू गुप्ता द्वारा सभी अतिथियो व बाइक राईडर्स का स्वागत किया। जिसके बाद मेजर जनरल रिटायर्ड बलविन्द्र सिंह ने बॉर्डर टूरिज्म पर अपने विचार रखे तथा इसे प्रमोट करने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कहीं।
इंटैक फिरोजपुर चैप्टर के कन्वीनर डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने सम्बोधि करते हुए कहा कि जिले को टूरिज्म में विकसित करने के लिए उनके द्वारा अनेको तरह के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती जिले में विश्वस्तरीय सुविधाए टूरिज्म में मुहैया करवाई जाए ताकि विश्व के मानचित्र पर जिले का नाम रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला होने के साथ-साथ फिरोजपुर एक ऐतिहासिक स्थल है व यहां पर इतिहास से जुड़ी अनेको घटनाए होने के अलावा ऐसे हैरिटेज स्थल है, जिन्हें विकसित करके टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है। डा. गुप्ता ने कहा कि सीमावर्ती जिला होने के चलते फिरोजपुर बेशक औद्योगिक रूप से पिछड़ा हो, लेकिन टूरिज्म में इस क्षेत्र से ज्यादा स्थल पंजाब सहित पूरे देश में कही भी नही है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य विजन फिरोजपुर को टूरिज्म के क्षेत्र में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रफुल्लित करना है ताकि विदेशी पर्यटक इस स्थल पर आकर यहां की विरासत को देख सके। डा. गुप्ता ने कहा कि टूरिज्म बढऩे से यहां पर होटल, रैस्टोरेंट, टैक्सी, ऑटो सहित अन्य कारोबार में बढ़ौतरी होगी।
डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि फिरोजपुर के ऐतिहासिक स्थलो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अगर विभिन्न कंपनियो द्वारा इसकी अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग की जाए तो यह जिला काफी स्मृद्ध हो सकता है। गुप्ता ने कहा कि फिरोजपुर ऐतिहासिक जिला होने के साथ-साथ भूगौलिक दृष्टि से भी सम्भावनाओ से परिपूर्ण जिला है और यहां पर्यटन की एक नही बल्कि अनेको ऐसी जगहे है, जहां पर सैलानी घूम सकते है।
ओक्सबो एक्सप्लोरर की सीओओ मनीषा दत्ता ने कहा कि टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके द्वारा यह बाइक रैली निकाली जा रही है और सभी जिलो में भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा इस तरह की रैलिया होने हमारी विरासत जिंदा रहती है और सभ्याचार के बारे में जानकारी भी मिलती है।
डिप्टी जीओसी बिक्रम सिंह ने सभी बाइकर्स की भरजोर प्रशंसा की और कहा कि वह खुद भी एक राइडर है। उन्होंने कहा कि किसी देश में विदेशी सैलानियो को आकर्षित करने के लिए वहां पर पर्यटको के संसाधनो को विकसित करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर भी पर्यटक स्थलो की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की रैलिया अगर देश के विभिन्न हिस्सो में जिले में आएगी तो हमारी विरासत का प्रचार होगा।
कार्यक्रम के अंत में इंटैक पदाधिकारियो द्वारा सभी बाइक्र्स का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल, डीजीएम डा. सैलिन, डिप्टी हेड स्तुति, इंटैक सदस्यो परमिन्द्र थिंद, अशोक बहल, दीपक शर्मा, विकास पासी, अनुराग ऐरी, रंजन शर्मा, राजेश वर्मा, एडवोकेट पंकज शर्मा, कुलविन्द्र नंदा, अक्षय गल्होत्रा, सहित अन्य उपस्थित थे।