फैंसिंग में जयरीत ने गोल्ड तथा रिमनबीर ङ्क्षसह ने हासिल किया ब्राऊंज मैडल
फैंसिंग में जयरीत ने गोल्ड तथा रिमनबीर ङ्क्षसह ने हासिल किया ब्राऊंज मैडल
फिरोजपुर, 9 दिसम्बर, 2024: जम्मू-कश्मीर में आयोजित फैंसिंग चैम्पियनशिप में डीसी मॉडल सीनियर सैकेेंडरी स्कूल के विद्यार्थियो ने गोल्ड व ब्राऊंज मैडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। एसजीएफआई स्कूल्स नैशनलस द्वारा आयोजित इस चैम्पियनशिप में अंडर-14 में जयरीत कौर ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया है। छात्रा ने पहली बार जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए इस चैम्यिनशिप में हिस्सा लिया था और पहली बार में ही उसे गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ है, जोकि जिले सहित उसके अभिभाावको व स्कूल के लिए गर्व का विषय है। वहीं अंडर-14 में रितमनबीर सिंह ने 68वीं नैशनल स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप में ब्राऊंज मैडल जीता है।
प्रिंसिपल याचना चावला ने दोनो विद्यार्थियो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह ना सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे जिले के लिए हर्ष का विषय है कि स्कूल के दो विद्यार्थियो ने खेलो के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है।