Ferozepur News

फिरोजपुर में हुए किसानो के नुकसान का भाजपा ने राज्यपाल के सामने उठाया मुद्दा

 

फिरोजपुर में हुए किसानो के नुकसान का भाजपा ने राज्यपाल के सामने उठाया मुद्दा

फिरोजपुर, 22-4-2025: किसानो के खेतो में खड़ी फसल और नाड़ को लगी आग का मुद्दा भाजपा नेताओ द्वारा राज्यपाल के दरबार में उठाया गया है। भाजपा नेताओ के शिष्टमंडल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में राजभवन स्थित राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की।

शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे केन्द्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि गुरूहरसहाय व जीरा हलके में सैंकड़ो एकड़ फसल जलकर राख हो गई है और सब कुछ जानते हुए भी प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बन पूरे खेल को देख रहे है।

राणा सोढ़ी ने कहा कि किसानो को पेश रही समस्याओ को देखते हुए भाजपा के नेता फतेहजंग बाजवा, केवल सिंह ढिल्लो, मनजीत सिंह राय ने उनके साथ गांवो का दौरा करने के बाद किसानो से मुलाकात की तो उनका दुु:ख सामने आया। उन्होंने कहा कि गेहूँ की फसल और नाड़ जलने के बावजूद ना तो डीसी मौके पर पहुंची और ना एडीसी ने जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है, तो दूसरी तरफ किसानो पर आई विपदा के लिए सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए है।

राणा सोढ्ी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह अब बिना गिरदारवी करवाए गेहूँ की फसल का 50 हजार तथा नाड़ का 20 हजार प्रति एकड़ के मुताबिक मुआवजा दे ताकि किसानो को आर्थिक सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि गवर्नर ने उन्हें आश्वासन दिलवाया है कि जल्द ही उनकी मांगो को पूरा करने के लिए वह कदम उठाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button