Ferozepur News

फिरोजपुर में लेबर कोर्ट व स्पैशल सी.बी.आई. कोर्ट स्थापित करने की मांग

फिरोजपुर       Manish Bawa
     जिला बार एसोसिएशन द्वारा जिले में पिछलें पांच वर्षो से लेबर कोर्ट व स्पैशल सी.बी.आई कोर्ट की स्थापना को लेकर निरंतर आवाज बुलंद की जा रही है, लेकिन उनकी मांग पर फूल चढ़ते नजर नहीं आ रहे । जिसके चलते वकीलो में रोष का माहौल है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जसदीप सिंह कंबोज ने बताया कि किसी समय फिरोजपुर राज्य का सबसे बड़ा जिला हुआ करता था, लेकिन समय-समय की आने वाली सरकारो द्वारा राजनैतिक फायदा लेने की मंशा से इसके टूकड़े कर दिए, जिसके चलते कोर्ट का काम काफी कम हुआ है। कंबोज ने कहा कि सबसे पहले जिला बार एसोसिएशन ने स्पैशल सीबीआई कोर्ट व लेबर कोर्ट बनाने की मांग वर्ष 2013 में एडमिनिस्ट्रेटिव जज जस्टिस महेश ग्रोवर के समक्ष रखी थी और उसके बाद इस सम्बंधी रिमाइंडर भी दिया गया और यह मामला चीफ जस्टिस पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट व उसके बाद चीफ सैक्रेटरी ऑफ पंजाब तक भी पहुंचा।
           उन्होनें बताया कि होम सैक्रेटरी ने उनकी मांग के बाद इस सम्बंध में लेबर कमिशनर पंजाब को लिखा और फिरोजपुर में एक लेबर कोर्ट की स्थापना करने की सिफारिश की लेकिन उसके बाद इस सम्बंधी कोई भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी। उन्होनें बताया कि जिले के आसपास के क्षेत्रो जैसे कि मोगा, फरीदकोट, मुक्तसर  आदि लोगो को लेबर कोर्ट के लिए बठिंडा जाना पड़ता है। यहां पर लेबर कोर्ट स्थापित होने से लोगो का समय बचेगा।
       उन्होनें पंजाब सरकार से मांग की है कि उनकी मांग को मानते हुए जल्द से जल्द कोर्ट स्थापित की जाएं।

 

Related Articles

Back to top button