फिरोजपुर में पहली बार योग की ऑनलाइन प्रतियोगिता 25 जून तक, बच्चों में दिख रहा भारी उत्साह
फिरोजपुर में पहली बार योग की ऑनलाइन प्रतियोगिता 25 जून तक, बच्चों में दिख रहा भारी उत्साह
-अब तक 1500 बच्चों की रजिस्ट्रेशन, 200 ने भेजी वीडियो-
फिरोजपुर, 18 जून, 2020
विद्यार्थियों व युवा वर्ग की योग में रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक योग एसोसिएशन फिरोजपुर की तरफ से ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसकों को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। विभिन्न श्रेणी वर्ग के बच्चें घर में सुरक्षित रूप से कैटागिरी क्रमबद्ध आसन कर वीडियों बनाकर भेज रहे है।
एसोसिएशन के महासचिव डा. गुरनाम ङ्क्षसह फरमाह व उपाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि यह प्रतियोगिता अध्यक्ष अनिरूद्ध गुप्ता के नेतृत्व में करवाई जा रही है, जोकि 25 जून तक लगातार जारी रहेगी और 1 जुलाई को परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को 6 श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें 8 साल से कम आयु के बच्चों के लिए अलग श्रेणी, सब जूनियर कैटागिरी में 8 से 10 साल तथा 10 से 12 वर्ष के प्रतियोगी, जूनियर वर्ग में 12 से 14 वर्ष, 14 से 16 वर्ष तथा 16 से 18 वर्ष के प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। डा. फरमाह मुताबिक हरेक कैटागिरी के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग योगासन निर्धारित किए गए है। उन्होंने कहा कि हरेक प्रतिभागी को 10 आसन करने के लिए कहा गया है और बच्चें बाखूबी से इसमें हिस्सा ले रहे है।
एसोसिएशन के ने कहा कि अध्यक्ष अनिरूद्ध गुप्ता जोकि एशियन योगा फैडरेशन के उपाध्यक्ष भी है के नेतृत्व में जिले में पहली बार हो रही ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने वीडियो 9781431101 पर व्हाटसएप कर सकते है और एसोसिएशन की जीमेल आईडी yogaferozepur@gmail.com प
प्रधान अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों की वीडियों योग के नियमों मुताबिक पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि योग मानव जीवन का मुख्य आधार है और योग के माध्यम से ही रोगो को दूर भगााकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
इस अवसर पर राकेश कुमार, शक्ति चोपड़ा, अशोक कुमार, ईश्वर शर्मा, कमलजीत ङ्क्षसह, सरिता, कुलवंत सिंह, मनोज आर्य, देश तुल्ली, दीपक सलूजा, मनमोहन शास्त्री, अमरजीत कौर सहित अन्य उपस्थित थे।