फिरोजपुर मंडल में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा
फिरोजपुर मंडल में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि संपूर्ण भारतीय रेलवे में 16 सितंबर से 30 सितंबर, 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है | उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा भी इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे | करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों,कॉलोनियों, अस्पतालों इत्यादि में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं सफाई के दौरान सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा | एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा | इस अभियान में एन.जी.ओ. तथा अन्य चैरिटेबल संस्थाओं की भी भागीदारी ली जाएगी | इस स्वच्छता पखवाड़े के प्रत्येक दिन के लिए एक विशेष कार्यक्रम निर्धारित की गई है जिसका विवरण इस प्रकार है:-
स्वच्छता पखवाड़ा का पहला दिन 16 सितंबर, 2020 को मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ शुरू हुई |
“स्वच्छ जागरूकता” के अंतर्गत स्वच्छता शपथ, नुक्कड़ नाटक, बैनर, पैंफलेट, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से यात्रियों, रेलकर्मियों एवं व्यवसायियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा | इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन का भी वितरण किया जाएगा |
“स्वच्छ संवाद” के तहत टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों के साथ संवाद करके कोच की साफ-सफाई एवं मास्क पहनने के बारे में जागरूक किया जाएगा | स्टेशनों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा अनाउंस करके यात्रियों को स्टेशन को साफ रखने में सहयोग करने के लिए कहा जाएगा |
“स्वच्छ स्टेशन” के अंतर्गत सफाई कर्मचारी के सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा | यात्रियों को कूड़ेदान के उपयोग के बारे में जागरूक किया जाएगा | स्टेशनों के सभी जलपान गृह की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी | नालियों की साफ-सफाई कराई जाएगी | यात्रियों को एकल उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा | सोलर पावर से चलने वाली उपकरणों एवं बोतल क्रशर मशीन की कार्यप्रणाली की जांच की जाएगी | स्टेशन पर लगे विद्युत उपकरणों (पंखे, ट्यूबलाइट, एसी इत्यादि) की सफाई सुनिश्चित की जाएगी |
“स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस” के अंतर्गत रेलगाड़ियों और उसके अंदर के शौचालयों की विशेष साफ-सफाई की जाएगी | स्टेशनों की यार्ड की साफ-सफाई कराई जाएगी | पानी के नलों की लीकेज को जांचा जाएगा एवं किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर इसे अविलंब ठीक करने हेतु कार्रवाई की जाएगी |
“स्वच्छ परिसर” दिवस के अंतर्गत सभी कार्यालयों, कोचिंग डिपो तथा अस्पताल इत्यादि में साफ-सफाई के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा | स्टेशनों के पार्किंग एरिया/परिसर से कचरे को हटाया जाएगा | मच्छरों को भगाने हेतु दवा का छिड़काव किया जाएगा | ट्रैक तथा इसके किनारे पड़े हुए कचरे को हटवा कर इसे साफ करवाया जाएगा | ट्रैकों के बगल में बहने वाली नालों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी |
“स्वच्छ रेलवे कॉलोनी/हेल्थ यूनिट/ हॉस्पिटल दिवस” के अंतर्गत कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाएगा एवं इन जगहों पर पौधारोपण भी किया जाएगा |
“स्वच्छ प्रसाधन दिवस” के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों कोचिंग डिपो, ट्रेनों और कार्यालयों के टॉयलेट ब्लॉकों की गहन साफ-सफाई की जाएगी | साथ ही साथ पानी की आपूर्ति, पानी के पाइप तथा ड्रेनेज सिस्टम की जांच कर सुनिश्चित की जाएगी कि वे भली-भांति कार्य कर रहे हैं |