फिरोजपुर मंडल में स्वच्छता पखवाड़े के तहत छठें एवं सातवें दिन “स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस” का आयोजन
फिरोजपुर मंडल में स्वच्छता पखवाड़े के तहत छठें एवं सातवें दिन “स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस” का आयोजन
फिरोजपुर, 22-9-2020: फिरोजपुर मंडल में दिनांक 16.09.2020 से 02.10.2020 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । इस पखवाडे के दौरान दैनिक आधार पर विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां चलाई जा रही हैं एवं इसकी दैनिक रिपोर्ट फोटोग्राफ एवं विडियो के साथ संकलित कर अगले दिन प्रधान कार्यालय, दिल्ली भेजी जाती है |
स्वच्छता पखवाड़े के छठें एवं सातवें दिन अर्थात् 21 एवं 22 सितम्बर को “स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस” के अंतर्गत वर्तमान में चल रही रेलगाड़ियों एवं उसके शौचालयों तथा पैंट्री कार की सघन साफ-सफाई की गयी । अमृतसर, जालंधर सिटी और लुधियाना रेलवे स्टेशनों पर ट्रैक की सफाई मशीनों की सहायता से की गयी। प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए स्टेशनों, ट्रेनों, रेल की पटरियों, कॉलोनियों, हॉस्पिटल इत्यादि की गहन साफ-सफाई और कीटाणु मुक्त करने के लिए सेनिटाइजेसन किया गया । सभी सफाई कर्मचारियों की काउंसलिंग की गयी | मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया |
मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे स्वच्छता अभियान में रेलवे को सहयोग करें | उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि स्टेशन आपका ही है तथा यहाँ गंदगी फ़ैलाने से आपको ही असुविधा होगी । कचरे को कूड़ेदान में डाले | बायो टॉयलेट्स का उपयोग करते वक्त, उसमें किसी भी प्रकार का कचरा, बोतल या नैपकिन न फेकें | उन्होंने यात्रियों एवं रेलकर्मियों से अपील किया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करे तथा देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना सहयोग करें |