Ferozepur News

फिरोजपुर मंडल द्वारा  तीसरी बार नवांशहर दोआबा से आजरा (असम) के लिए एक वैगन में पेपर की लदान की गयी

फिरोजपुर मंडल द्वारा  तीसरी बार नवांशहर दोआबा से आजरा (असम) के लिए एक वैगन में पेपर की लदान की गयी

फिरोजपुर मंडल द्वारा  तीसरी बार नवांशहर दोआबा से आजरा (असम) के लिए एक वैगन में पेपर की लदान की गयी

फिरोजपुर, 24.9.2021: फिरोजपुर मंडल द्वारा कल दिनांक-23.09.2021 को तीसरी बार नवांशहर दोआबा रेलवे स्टेशन (पंजाब) से आजरा रेलवे स्टेशन (असम) के लिए एक वैगन में पेपर की लदान की गयी। मंडल ने 64 टन माल लदान कर लगभग 1.20 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया। यह माल क्वांटम पेपर मिल, सैला खुर्द द्वारा तैयार किया गया तथा इसे दिल्ली की केयरफॉर लोगिस्टिक द्वारा आजरा भेजा गया। इससे पूर्व इस माह के 08 व 18 सितम्बर को भी फिरोजपुर मंडल द्वारा पेपर की लोडिंग की जा चुकी है।

इसके अलावा मंडल द्वारा कल दिनांक-23.09.2021 को डी-ऑयल केक का लदान कर दक्षिण भारत भेजा गया। 42 वैगनों में मवेशियों का चारा (डी-ऑइल केक) लोडिंग कर जगराओं रेलवे स्टेशन से चालकुडी (तमिलनाडु) रेलवे स्टेशन के लिए रवाना की गयी। पूरी रैक द्वारा 2664 टन माल लदान कर मंडल ने लगभग 86 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया | यह माल जगराओं के ए.पी. रिफाइनरी द्वारा भेजा गया।

फिरोजपुर मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सदस्यों द्वारा व्यापार एवं उद्योग जगत के साथ निरंतर संपर्क करने के कारण सड़क मार्ग से होने वाले माल परिवहन को रेल परिवहन में परिवर्तन संभव हो रहा है। इसके अलावा भारतीय रेलवे द्वारा माल भाड़ा सम्बन्धी नियमों में रियायत / छूट दी जा रही है और एक डिब्बे की मांग को भी पूरा किया किया जा रहा है। पीसमील ट्रैफिक की सुविधा देने के कारण छोटे-छोटे व्यापारी समूह बनाकर अपने माल को एक जगह से दूसरे जगह भेजकर लाभान्वित हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button